इस बार संडे को भी खुलेंगे बैंक, कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, क्या 1 अप्रैल को होगा काम? जानें
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 20 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें देशभर के बैंकों के लिए ये आदेश था कि 31 मार्च, 2024 को रविवार होने के बावजूद सभी बैंक खुले रहेंगे और बैंकों को इस बारे में प्रचार भी करना होगा.
फाइनेंशियल ईयर- 2023-24 का आखिरी हफ्ता बीत चुका है. नया फाइनेंशियल ईयर- 2024-25 शुरू हो रहा है. लेकिन देश के बैंक के कर्मचारियों को छुट्टी नहीं है. साल के आखिरी महीने में बैंकों में बहुत काम होता है. बुक्स ऑफ अकाउंट क्लोज करना होता है. और नए वित्त वर्ष के लिए नई शुरुआत करनी होती है, ऐसे में बैंक कर्मचारी आखिरी पल तक इसमें लगे रहते हैं. अब संयोगवश इस बार वित्त वर्ष के आखिरी दो दिन पर शनिवार-रविवार पड़ गया है. चूंकि महीने का पांचवां शनिवार था तो बैंकों को खुलना था, इसके बाद रविवार की छुट्टी होती, लेकिन FY का आखिरी दिन होने के चलते इस बार देशभर के बैंक रविवार को भी खुलेंगे.
RBI ने जारी किया था आदेश
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 20 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें देशभर के बैंकों के लिए ये आदेश था कि 31 मार्च, 2024 को रविवार होने के बावजूद सभी बैंक खुले रहेंगे और बैंकों को इस बारे में प्रचार भी करना होगा. वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने के बावजूद बैंकों को खोलने का फैसला इसलिए लिया गया, ताकि सरकार को अपने सभी ट्रांजैक्शन का हिसाब करने में कोई परेशानी न हो.
RBI ने इसमें कहा, "भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से जुड़े बैंकों के सभी ब्रांचों को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को ट्रांजैक्शन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है, ताकि वित्त वर्ष 2023 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी ट्रांजैक्शन का हिसाब रखा जा सके."
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
RBI ने सभी एजेंसी बैंकों को कहा है कि वह सरकारी बिजनेस से जुड़े अपने सभी ब्रांच को 31 मार्च यानी रविवार को खुली रखें और ये प्रचार भी करें कि 31 मार्च को उनके ब्रांच खुले रहेंगे.
क्या Good Friday पर बंद हैं बैंक? (Bank Holidays on Good Friday)
शनिवार-रविवार के पहले शुक्रवार को Good Friday पड़ रहा है, जिसपर कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. Reserve Bank of India की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, त्रिपुरा, जम्मू और श्रीनगर, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
अप्रैल में कितनी रहेगी बैंकों में छुट्टियां? (Bank Holidays in April, 2024)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, अप्रैल में बैंक 14 दिन बंद (Bank Holiday in April, 2024) रहेंगे. बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग के कारण महीने की शुरुआत के दिन 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा ईद के कारण कई जगहों पर 10 और कई राज्यों में 11 अप्रैल को छुट्टी है. अप्रैल में गुड़ी पड़वा, उगादी, रामनवमी के त्योहार के साथ कई और दिवस होंगे, जिनपर अलग-अलग राज्यो में छुट्टी रहेगी. आप यहां क्लिक करके अप्रैल में छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
07:19 PM IST