Bank Strike 2023: बैंक कर्मचारियों ने किया हड़ताल का ऐलान, लगातार चार दिन बंद रह सकते हैं बैंक, जानें पूरी बात
Bank Strike: बैंक यूनियनों की संस्था UFBU ने 30 और 31 जनवरी को हड़ताल का ऐलान किया है. इससे महीने के अंत में 4 दिन बैंक बंद रह सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Bank Strike: अगर आने वाले कुछ दिनों में आपको बैंक में कोई जरूरी काम है, तो सावधान हो जाएं. इस महीने के अंत में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. इससे बैंक से जुड़े सभी कामकाज पर गहरा असर पड़ सकता है. कई बैंक यूनियनों की संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने अपनी विभिन्न मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए 30 जनवरी से दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है. यह फैसला मुंबई में हुई यूएफबीयू की बैठक में लिया गया. बैंक कर्मचारियों के इस हड़ताल से महीने के अंत में चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
क्यों हड़ताल पर जा रहे हैं बैंक कर्मचारी
AIBEA के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया, "UFBU की बैठक मुंबई में हुई. चूंकि पत्रों के बावजूद हमारी मांगों पर भारतीय बैंक संघ (IBA) की कोई प्रतिक्रिया नहीं है, इसलिए हमारे आंदोलन को फिर से शुरू करने और 30 और 31 जनवरी को हड़ताल का आह्वान करने का निर्णय लिया गया है."
चार दिन बंद रहेंगे बैंक!
बैंक कर्मचारियों के 30 और 31 जनवरी को होने वाली हड़ताल के चलते महीने के अंत में चार दिन लगातार बैंक बंद रह सकते हैं. 30 और 31 जनवरी को सोमवार और मंगलवार पर रहा है. इसके पहले 28 जनवरी को चौथा शनिवार है और 29 जनवरी को रविवार है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है बैंक कर्मचारियों की मांग
उनके अनुसार, हड़ताल निम्नलिखित मांगों- पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का अपडेशन, अवशिष्ट मुद्दे, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म करना, वेतन संशोधन के मांगों के चार्टर पर बातचीत की तत्काल शुरुआत और पर्याप्त भर्ती सभी संवर्ग को लेकर है.
03:15 PM IST