Bank Strike: आज ही निपटा लें बैंक से जुड़ा काम, 19 नवंबर को होगी बैंक हड़ताल, जानें क्या है कारण
Bank Strike: 19 नवंबर को हड़ताल से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का कामकाज प्रभावित हो सकता है. हालांकि, हड़ताल से प्राइवेट क्षेत्र के बैंक प्रभावित नहीं होंगे.
Bank Strike: आज ही निपटा लें बैंक से जुड़ा काम, 19 नवंबर को होगी बैंक हड़ताल, जानें क्या है कारण
Bank Strike: आज ही निपटा लें बैंक से जुड़ा काम, 19 नवंबर को होगी बैंक हड़ताल, जानें क्या है कारण
Bank Strike Update: अगर आपने भी अपने बैंक के पेंडिंग काम वीकेंड में करने का सोच रखा है तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है. दरअसल, ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने एक दिन के हड़ताल का आह्वान किया है. इससे बैंकिंग सेवाओं से लेकर एटीएम सेवा प्रभावित रह सकती है. शनिवार को हड़ताल होने से बैंक के काम बंद नहीं होंगे और अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी. ऐसे में, अगर आपको भी बैंक से जुदा कोई काम निपटाना है तो आज ही निपटा लें. अगले दिन रविवार होने के कारण एटीएम पर कैश की कमी हो सकती है. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग और यूपीआई सहित अन्य सभी सेवाएं जारी रहेंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
देश भर में बैंक हड़ताल
बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank Of Baroda) ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन ( AIBEA) के जनरल सेक्रेटरी ने हड़ताल पर जाने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन ( Indian Bank Association) को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर 19 नवंबर, 2022 को हड़ताल पर जाने की बात कही है. बैंक ने अपने बयान में कहा कि हड़ताल वाले दिन बैंक शाखाओं और दफ्तरों में ऑपरेशन जारी रखने के लिए सभी उचित कदम उठाये जा रहे हैं लेकिन अगर हड़ताल पर बैंक कर्मचारी जाते हैं बैंक शाखाओं और दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो सकता है.
ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का ले सकते हैं फायदा
बीओबी ने एक बयान में बताया कि बैंक के कामों को सही तरीके से चलाने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. इसके साथ ही ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं. आप नेट बैंकिंग समेत सभी तरह की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं.
ग्राहकों को पहले ही दी गयी है सूचना
इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक ने ग्राहकों को पहले ही हड़ताल के बारे में जानकारी दे दी है. हड़ताल की स्थिति में सेवाएं प्रभावित हो सकती है, जिसके बारे में बैंक ने पहले ही सूचित कर दिया है.
पंजाब और सिंध बैंक ने भी दी जानकारी
पंजाब और सिंध बैंक ने भी जानकारी देते हुए कहा कि हड़ताल में देश के कई कर्मचारी हिस्सा ले सकते हैं. इस स्थिति में बैंक की कई शाखाओं का काम प्रभावित हो सकता है.
नवंबर में 5 दिन नहीं होगा बैंकों में कामकाज
- 19 नवंबर : इस दिन हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 20 नवंबर : इस दिन रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 23 नवंबर : इस दिन सेंग कुत्सनेम के चलते शिलांग में बैंक बंद रहेंगे. बाकि सभी सर्किलों में बैंक खुले रहेंगे.
- 26 नवंबर : इस दिन चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 27 नवंबर : इस दिन रविवार होने के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा.
12:31 PM IST