Bank Strike Alert: बैंक कर्मचारियों ने किया देशव्यापी हड़ताल का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें क्या है अपडेट
Bank Strike Alert: 30 और 31 जनवरी यानी सोमवार और मंगलवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले है. बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से बैंक ब्रांच का कामकाज प्रभावित हो सकता है.
Bank Strike Alert: बैंक कर्मचारियों ने किया देशव्यापी हड़ताल का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें क्या है अपडेट
Bank Strike Alert: बैंक कर्मचारियों ने किया देशव्यापी हड़ताल का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें क्या है अपडेट
Bank Strike Alert: सोमवार और मंगलवार यानी 30 और 31 जनवरी को बैंकों में हड़ताल का ऐलान किया गया है. अगर आपने बैंक से जरुरी कुछ काम इस दिन करने का सोचा है तो आपको 1 फरवरी तक इंतजार करना होगा. एसबीआई ने कहा कि हमें भारतीय बैंक संघ (IBA) ने जानकारी दी है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) ने यूएफबीयू के साथ जुड़ी एसोसिएशन यानी एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए आदि ने हड़ताल का नोटिस जारी किया है. बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांग मनवाने के लिए 30 और 31 जनवरी 2023 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.
हड़ताल से कामकाज प्रभावित होने की उम्मीद
आपको बता दें यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) ने 30 जनवरी से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. इसके मद्देनजर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को जानकारी दी है कि 30 और 31 जनवरी को यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) की तरफ से दो दिन की बैंक हड़ताल के कारण कामकाज प्रभावित हो सकता है. एसबीआई ने कहा कि हमें भारतीय बैंक संघ (IBA) की तरफ से बताया गया कि UFBU ने हड़ताल की सूचना दी है.
हड़ताल पर जाने वाले बैंक कर्मचारियों की क्या हैं मांगें
AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के आंदोलन को फिर से शुरू करने के लिए हड़ताल का ऐलान किया गया है. उन्होंने बताया कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं- बैंकिंग, पेंशन को अपडेट किया जाए, कई पुराने मुद्दे, एनपीएस को खत्म किया जाए, वेतन को रिवाइज किया जाए और सभी काडर में भर्तियां की जाए.
इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
- 28 जनवरी को चौथा शनिवार है, इसलिए बैंक बंद रहेगा.
- 29 जनवरी को रविवार को साप्ताहिक अवकाश है.
- 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेगा.
क्या है बैंक कर्मचारियों की पांच मांगें
- बैंकिंग कामकाज को पांच दिन किया जाए.
- पेंशन को अपडेट किया जाए.
- एनपीएस को खत्म कर दिया जाए.
- वेतन में भी बढ़ोतरी के लिए बातचीत की जाए.
- सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए.
12:29 PM IST