किसानों के लिए अच्छी खबर, खरीद सकेंगे अपने सपनों का घर- BOI दे रहा है 50 लाख रुपए तक की लोन सुविधा
BOI Star Kisan Ghar: अगर आप BOI के ग्राहक हैं और किसान भी है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ इंडिया आपको घर बनाने के लिए 50 लाख तक की लोन सुविधा दे रहा है.
BOI Star Kisan Ghar: किसानों के लिए अच्छी खबर है. देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) किसानों के लिए 'स्टार किसान घर' ऋण योजना लेकर आया है. इस स्कीम के जरिए किसानो को घर बनाने से लेकर घर की मरम्मत कारने के लिए कम इंट्रस्ट रेट के साथ पैसे की मदद मिल जाएगी. इन पैसों को चुकाने के लिए किसानों को बैंक की तरफ से कुछ समय का वक्या दिया जाता है.
BOI अकाउंट होल्डरों को मिलेगा फायदा
ध्यान रहे, अगर आप बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है, यानी आपका इस बैंक में अकाउंट ओपन हो रखा है, तभी आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. दरअसल BOI की तरफ से इस योजना की शुरुआत केवल उन्हीं के ग्राहकों के लिए है. आइए बताते हैं क्या मिलते हैं फायदें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
1- 50 लाख रुपये तक की लोन सुविधा
बैंक ऑफ इंडिया की इस योजना का फायदा कुछ ही किसान उठा सकते हैं. वो किसान जिन्हें अपनी खेती की जमीन पर अपने फार्म हाउस का निर्माण कराना है या फिर अपने करंट हाउस की मरम्मत या नवीकरण कराना है. अपने सपनों का घर सजाने के लिए किसानों को 8.05 फीसदी की ब्याज दर से 1 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. इसे चुकाने के लिए किसानों को 15 साल तक का समय दिया जाएगा.
अपने सपनों का आशियाना बनाएँ, आसानी से स्टार किसान घर ऋण पाएँ। 8.05% ब्याज दर, 15 वर्षों की चुकौती अवधि के साथ 50 लाख तक का ऋण। आज ही ऋण के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया में आवेदन करें और अपने सपनों का नया घर दें।#DFSIndiaCelebratesAmritMahotsav #AmritMahotsav pic.twitter.com/a5jqrnPsme
— Bank of India (@BankofIndia_IN) December 31, 2021
मरम्मत के लिए मिलेगी 10 लाख की लोन सुविधा
इस योजना का फायदा Bank of India में केवल KCC अकाउंट वाले कृषि गतिविधियों में लगे किसान ही उठा सकते हैं. इसके लिए किसानों को नया फार्म हाउस या घर बनवाने के लिए 1 लाख रुपये से 50 लाख रुपये की लोन सुविधा दी जाएगी. वहीं दूसरी ओर, मौजूदा घर में मरम्मत या नवीकरण का काम कराने वाले किसानों को 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की लोन सुविधा मिल जाएगी.
ITR देने की नहीं पड़ेगी जरूरत
सबसे खास बात ये है कि इस योजना में किसानों को आईटी रिटर्न (IT Return) देने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. Bank of India के ‘स्टार किसान घर’ ऋण योजना से जुड़ी और ज्यादा डिटेल पाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा आप नजदीकी BOI ब्रांच विडिट कर सकते हैं या बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 103 1906 पर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
01:30 PM IST