Bank Holidays June 2024: जून में बैंकों में कम छुट्टी फिर भी 10 दिन नहीं होगा काम, चेक कर हॉलिडे की पूरी लिस्ट
Bank Holidays June 2024: RBI ने बताया कि बैंक कर्मचारियों को जून के महीने में 3 छुट्टियां मिलने वाली है. हालांकि, कुल 10 दिन बैंकों में काम नहीं होने वाला है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Bank Holidays June 2024: जून के महीने में कुल 10 दिन बैंकों में काम नहीं होने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट को जारी कर दिया है, जिसमें ये जानकारी सामने आई है. अगर आपको बैंक से जुड़े काम हैं तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें, ताकि बैंक बंद होने पर आपको परेशानी न हो. जून में 10 दिनों की छुट्टियों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं.
Bank Holidays June 2024: जून में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट
- 15 जून: राजा संक्रांति की छुट्टी (आईजोल, भुवनेश्वर)
- 17 जून: बकरीद (लगभग पूरे भारत में बैंकों की छुट्टी)
- 18 जून: बकरीद की छुट्टी (जम्मू, श्रीनगर)
इसके अलावा बैंक कर्मचारियों को जून के महीने साप्ताहिक अवकाश के रूप में 5 रविवार और 2 शनिवार को भी छुट्टियां मिलने वाली है. आपको बता दें कि देश में सातवें चरण के लोकसभा चुनावों के कारण 1 जून को 8 राज्यों के 57 शहरों में भी बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.
03:21 PM IST