फायदे की डील- सिर्फ डेढ़ साल की FD पर ये बैंक देगा 7.20% तक का ब्याज, निवेश का इरादा है तो चेक कर लें डीटेल्स
Profitable deal on FD: सीनियर सिटीजंस के लिए तो ये एफडी और भी ज्यादा फायदे का सौदा साबित हो सकती है. उन्हें 1.5 साल के टेन्योर पर 7.85% तक ब्याज दिया जा रहा है. यहां जानें एक्सिस बैंक के 7 से 10 साल तक के टेन्योर पर कितना मिल रहा है ब्याज.
Profitable deal on FD: अगर आप उन निवेशकों में से हैं जो फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर बहुत यकीन रखते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. एफडी स्कीम अलग-अलग टेन्योर के लिए होती है. बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों जगहों पर आपको एफडी में निवेश करने का विकल्प होता है. लेकिन निवेश के समय देखना ये होता है कि आपको ब्याज कहां बेहतर मिल रहा है क्योंकि एफडी पर हर बैंक अलग-अलग ब्याज ऑफर करता है.
अगर आप किसी ऐसे ऑप्शन की तलाश में हैं, जहां आपको बहुत लंबे समय के लिए निवेश भी न करना पड़े और आपको बेहतर ब्याज दरों का फायदा भी मिल जाए, तो एक बार एक्सिस बैंक (Axis Bank) की ओर रुख कीजिए. इस बैंक में सिर्फ डेढ़ साल की एफडी पर सामान्य लोगों को 7.20% तक के ब्याज का फायदा मिल रहा है. यहां चेक कीजिए डीटेल्स-
सीनियर सिटीजंस को 7.85% तक ब्याज
Axis Bank अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर करता है. इन एफडी पर 3% से लेकर 7.20% तक का ब्याज दिया जा रहा है. ये ब्याज अलग-अलग टेन्योर के लिए है. सबसे ज्यादा फायदा 18 महीने के टेन्योर वाली एफडी में है. अगर आप इस बैंक में 18 महीने यानी डेढ़ साल तक के लिए एफडी करवाते हैं, तो आपको 7.20% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. वहीं सीनियर सिटीजंस को 7.85% तक ब्याज का फायदा मिलेगा.
7 दिनों से 10 साल तक के टेन्योर पर क्या है ब्याज?
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
7 से 29 दिन - 3 प्रतिशत
30 से 45 दिन - 3.5 प्रतिशत
46 से 60 दिन - 4.25 प्रतिशत
61 दिन से लेकर 3 महीने से कम - 4.50 प्रतिशत
3 महीने एक दिन से लेकर 6 महीने से कम - 4.75 प्रतिशत
6 महीने से लेकर 9 महीने से कम - 5.75 प्रतिशत
9 महीने से लेकर एक वर्ष - 6 प्रतिशत
1 वर्ष से लेकर 15 महीने से कम - 6.70 प्रतिशत
15 महीने एक दिन से लेकर 17 महीने से कम- 7.10 प्रतिशत
17 महीने से अधिक से 18 महीने से कम - 7.20 प्रतिशत
18 महीने से लेकर 5 वर्ष से कम- 7.10 प्रतिशत
5 से 10 वर्ष तक - 7.00 प्रतिशत
10:23 AM IST