ATM से पैसा निकालते वक्त ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट
त्योहारी सीजन चल रहा है. त्योहारों में खरीदारी के लिए लोगों को पैसों की जरूरत होती है और हैकर्स के लिए धोखाधड़ी का यह सबसे मुफीद समय होता है.
एटीएम का इस्तेमाल आप किस तरह करें, इसके बारे में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने सलाह दी है.
एटीएम का इस्तेमाल आप किस तरह करें, इसके बारे में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने सलाह दी है.
त्योहारी सीजन चल रहा है. त्योहारों में खरीदारी के लिए लोगों को पैसों की जरूरत होती है और हैकर्स के लिए धोखाधड़ी का यह सबसे मुफीद समय होता है. अक्सर एटीएम से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में ऐसे ही वक्त में ज्यादा सामने आते हैं. ग्राहकों के खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं. आखिर एटीएम के अंदर लोग ऐसी क्या गलती करते हैं, जिससे उनकी गाढ़ी कमाई एक झटके में हैकर्स हथिया लेते हैं. इसके लिए आप बैंक को भी दोष नहीं दे सकते. आपको बैंक में रखे अपने पैसों की सुरक्षा खुद ही करनी होगी.
एटीएम का इस्तेमाल आप किस तरह करें, इसके बारे में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने सलाह दी है. एसबीआई ने बताया है कि एटीएम में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं. आइए, जानते हैं कि पैसों को बैंक खाते में सुरक्षित रखने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
एटीएम के इस्तेमाल के समय रखें इन बातों का ध्यान
- एटीएम से पैसे निकालते समय या किसी तरह का ट्रांजेक्शन करते समय सबसे पहले यह देख लें कि स्क्रीन पर वेलकम मैसेज आ गया है.
- एटीएम का पिन गोपनीय होता है इसलिए ध्यान रखें कि पिन डालते वक्त आसपास में कोई नहीं हो.
- एटीएम ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद वेलकम स्क्रीन आने तक का इंतजार करें.
- अगर आपने पैसे निकाले हैं तो चेक करें कि बैंक खाते से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया है या नहीं.
- एटीएम के आसपास संदिग्ध लोगों से सावधान रहें. अगर कोई बातचीत में उलझाना चाहें तो संभल जाएं. हो सकता है वही व्यक्ति आपके जाने के बाद आपका अकाउंट साफ करने वाला हो.
- अगर एटीएम में कार्ड डालने का स्लॉट कुछ अलग सा दिखे तो संभल जाइए. हो सकता है कोई डिवाइस अलग से आपके कार्ड को रीड करने के लिए लगाई गई हो.
- अगर, आपके अकाउंट से पैसे कटने का एसएमएस आता है और यह ट्रांजेक्शन आपने नहीं किया है तो इसकी सूचना तत्काल अपने बैंक को दें.
- एटीएम में पिन डालने और सारी जानकारी देने के बाद भी कैश नहीं निकला या स्क्रीन पर 'कैश नहीं है' का मैसेज नहीं आता है तो बैंक को इसकी सूचना दें.
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
एटीएम में कभी न करें ये काम
एटीएम में पैसे निकालने के दौरान किसी भी दूसरे व्यक्ति की मदद न लें. एटीएम या डेबिट कार्ड पर उसका पिन लिखकर न रखें. एटीएम या डेबिट कार्ड का पिन गोपनीय होता है. पिन के बारे में न तो बैंक कर्मचारियों को बताएं न ही अपने घर के किसी व्यक्ति को.
04:05 PM IST