यहां ATM से निकलने लगे ₹100 की जगह ₹500 रुपये के नोट, जानें क्या थी वजह
Canara Bank ATM news: बैंक ने उन लोगों की पहचान की, जिन्होंने 500 रुपये के नोट निकाले थे. इस दौरान बैंक रुपये वसूलने में कामयाब भी रहा, मगर अभी भी दो व्यक्तियों से 65,000 रुपये वसूलने बाकी हैं.
इस घटनाक्रम के संबंध में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई. (आईएएनएस)
इस घटनाक्रम के संबंध में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई. (आईएएनएस)
आप अक्सर एटीएम से जुड़े कई तरह की घटनाओं के बारे में सुनते हैं लेकिन इस बार आप चौंक जाएंगे. कर्नाटक (Karnataka) में एक अजीब वाकया हुआ. यहां बीते बुधवार को केनरा बैंक (Canara Bank) की एटीएम (ATM) से 100 रुपये (₹100) की जगह 500 रुपये के नोट (₹500) निकलने लगे. इस दौरान काफी लोगों ने एटीएम का इस्तेमाल किया गया और इससे कुल 1.70 लाख रुपये निकाले गए. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि ऐसा एटीएम में नोट डालने वाली एजेंसी की गलती की वजह से हुआ. कोडागु के पुलिस अधीक्षक सुमन डी. पेन्नेकर ने बताया कि एटीएम में रुपये डालने की जिम्मेदारी संभालने वाली एजेंसी ने मशीन की ट्रे में 100 रुपये के नोटों को भरने के बजाए 500 रुपये के नोट भर दिए, जिसके बाद 1.70 लाख रुपये निकाले गए.
पेन्नेकर ने कहा कि कोडागु जिले के मदिकरी शहर स्थित एटीएम से जब भी किसी ग्राहक ने 100 रुपये निकालने की कोशिश की तो मशीन से 500 रुपये के नोट निकले. मदिकरी बेंगलुरू से 268 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित शहर है. पेन्नेकर ने कहा, "फिर किसी ने इसके बारे में केनरा बैंक को सूचित किया. बैंक ने इस घटनाक्रम के बारे में पुलिस से संपर्क नहीं किया और अपनी ओर से ही रुपये वसूलने के तरीके आजमाए.
बैंक ने उन लोगों की पहचान की, जिन्होंने 500 रुपये के नोट निकाले थे. इस दौरान बैंक रुपये वसूलने में कामयाब भी रहा, मगर अभी भी दो व्यक्तियों से 65,000 रुपये वसूलने बाकी हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दो ग्राहक बैंक की गलती बताते हुए रुपये वापस करने में आनाकानी कर रहे थे.
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसके बाद एटीएम में रुपये भरने की जिम्मेदारी उठाने वाली एजेंसी ने उक्त लोगों के बारे में पुलिस को सूचित किया. पेन्नेकर ने कहा कि इन लोगों को थोड़ा बहुत समझाने के बाद, उन्होंने 65,000 रुपये दे दिए और बैंक अपने सारे रुपये वसूलने में कामयाब रहा. पेन्नेकर ने कहा कि इस घटनाक्रम के संबंध में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई.
05:21 PM IST