किसानों को बिहार सरकार का बड़ा तोहफा, इस फसल पर की 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी
Sugarcane Price: बिहार सरकार ने गन्ना किसानों के लिए राज्य सहमत मूल्य (SAP) में 10 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. गन्ना उद्योग विभाग मंत्री कृष्णनंदन पासवान की चीनी मिल्स के साथ बैठक में फैसला लिया.
Sugarcane Price: गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है. पंजाब के बाद अब बिहार सरकार ने गन्ना किसानों (Sugarcane Farmers) को तोहफा दिया है. बिहार सरकार ने गन्ना किसानों के लिए राज्य सहमत मूल्य (SAP) में 10 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. गन्ना उद्योग विभाग मंत्री कृष्णनंदन पासवान की चीनी मिल्स के साथ बैठक में फैसला लिया.
गन्ना उद्योग विभाग मंत्री कृष्णनंदन पासवान के मुताबिक, गन्ने की सभी किस्मों के दाम में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद उत्तम क्वालिटी के गन्ने का भाव 365 रुपये प्रति क्विंटल, सामान्य क्वालिटी के गन्ने का भाव 345 रुपये प्रति क्विंटल और निम्न क्वालिटी के गन्ने का दाम 310 रुपये प्रति क्विंटल हो गया.
ये भी पढ़ें- खेती की तस्वीर बदल देगी मक्के की ये किस्में, किसानों को एक हेक्टेयर में मिलेगी 100 क्विंटल से ज्यादा पैदावार
पंजाब सरकार ने भी बढ़ाया भाव
TRENDING NOW
पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों के लिए राज्य सहमत मूल्य (SAP) में 10 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. एसएपी में बढ़ोतरी की घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बढ़ोतरी के साथ पंजाब पूरे देश में गन्ने का सबसे अधिक मूल्य देगा. इस सीजन में पंजाब में 62 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन होने की उम्मीद है.
पंजाब सरकार ने गन्ना के लिए एसएपी में 10 रुपये की बढ़ोतरी कर इसे 401 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के अनुसार राज्य अधिकतम गन्ना मूल्य में देश का नेतृत्व करना जारी रखेगा. मान ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा गन्ना किसानों को उच्च मूल्य प्रदान किया है.
ये भी पढ़ें- आलू की खेती करने वाले हो जाएं सावधान, इन तीन रोगों से ऐसे बचें
पिछले साल दिसंबर में राज्य सरकार ने 11 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा करके एसएपी के लिए 391 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था. राज्य में किसानों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों और रेल पटरियों को अवरुद्ध करके विरोध प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया गया था. इस साल, केंद्र ने गन्ने के लिए 340 रुपये प्रति क्विंटल का उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) घोषित किया है.
07:18 PM IST