काम की खबर- ATM में पैसा है या नहीं, घर बैठे ये App देगा आपको सटीक जानकारी
ATM पर कैश निकालने जाएं और मशीन में नोट न हों तो क्या होगा? दूसरा ATM देखना पड़ेगा. यूनियन बैंक (Union Bank) ने ऐसी स्थिति में अपने ग्राहकों की मदद के लिए यू-मोबाइल (U Mobile) नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.
यूनियन बैंक के पूरे देश में करीब 7000 एटीएम हैं. (Dna)
यूनियन बैंक के पूरे देश में करीब 7000 एटीएम हैं. (Dna)
ATM पर कैश निकालने जाएं और मशीन में नोट न हों तो क्या होगा? दूसरा ATM देखना पड़ेगा. यूनियन बैंक (Union Bank) ने ऐसी स्थिति में अपने ग्राहकों की मदद के लिए यू-मोबाइल (U Mobile) नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इससे ग्राहकों को पहले ही पता चल जाएगा कि ATM में नकदी है या नहीं.
बैंक ने इसके लिए जियो सर्वे की व्यवस्था की है. इसकी मदद से मोबाइल ऐप में देखा जा सकेगा कि बैंक के किस ATM में कैश है और कौन सा खाली है. जिस ATM में नकदी होगी उस पर हरा निशान दिखेगा जबकि खाली वाले ATM में लाल निशान.
यूनियन बैंक के पूरे देश में करीब 7000 एटीएम हैं. इस ऐप की खासियत यह भी है कि इस को 3 अलग-अलग दूरी (0-3km,3-5km,5-10km) में मौजूद ATM को चिन्हित कर सकते हैं.
TRENDING NOW
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला 1391 करोड़ रुपए का ऑर्डर, NHAI ने दी हरी झंडी, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
PAN 2.0 FAQs: मिल ही गए नए डिजिटल पैन कार्ड को लेकर आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब, CBDT ने खुद बताया
PAN 2.0 को कैबिनेट की मंजूरी: क्या 'बेकार' हो गया आपका मौजूदा पैन कार्ड? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों का जवाब
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के CMD राजकिरण राय के मुताबिक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का यू-मोबाइल नाम का ऐप लॉन्च हो चुका है. इस ऐप से ATM में नकदी होने या खाली होने की जानकारी मिलेगी.
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store की मदद ले सकते हैं. बैंक की वेबसाइट पर भी इस मोबाइल ऐप का लिंक मिलेगा.
07:16 PM IST