बैंक की सुविधाओं पर जानिये कितना देना होता है चार्ज, ₹500 रुपये तक होता है चुकाना
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Jan 06, 2020 06:14 PM IST
अगर आपका बैंक में सेविंग अकाउंट है तो जाहिर है आप बैंक की कई तरह की सर्विस भी लेते हैं. इसमें कैश लेन-देन, फंड ट्रांसफर, मिनिमम बैलेंस, एटीएम, डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए बैंक आपसे चार्ज वसूलते हैं. कुछ बैंक सर्विस पिछले साल चार्ज फ्री भी कर दिए हैं. अब NEFT और RTGS के जरिये फंड ट्रांसफर पर चार्ज नहीं देना होता है. यहां हम बैंक से जुड़े चार्ज पर चर्चा करते हैं.
1/6
कैश का लेन-देन
2/6
फंड ट्रांसफर
TRENDING NOW
3/6
मिनिमम बैलेंस होने पर
सेविंग अकाउंट में कस्टमर्स को हर महीने या तिमाही औसतन मिनिमम बैलेंस बनाए रखना होता है. एसबीआई में अगर आपका सेविंग अकाउंट है और वह मेट्रो या शहरी क्षेत्र में आता है तो आपको औसतन हर महीने 3000 रुपये बैलेंस बनाए रखना होता है. इसी तरह सेमी अर्बन ब्रांच में 2000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 1000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होता है. अगर यह मेंटेन नहीं रहता है तो आपको 5-15 रुपये का चार्ज देना होता है. कुछ बैंक 200-500 रुपये तक भी चार्ज करते हैं. (फोटो - रॉयटर्स)
4/6
एटीएम, डेबिट कार्ड चार्ज
5/6
अलर्ट और निर्देश
6/6