आलू की खेती करने वाले हो जाएं सावधान, इन तीन रोगों से ऐसे बचें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 26, 2024 01:02 PM IST
Potatoes Farming: आलू की फसल में लगने वाले कीटों व रोगों से लगभग 40 से 45 फीसदी का का नुकसान होता है. आलू की फसल में तीन मुख्य रोग- सफेद भृंग, पिछात झुलसा और अगात झुलसा लगते हैं. इसलिए आलू की सफल खेती के लिए जरूर है कि समय रहते इन तीनों रोगों पर नियंत्रण पा लें.
1/4
रोकथाम के तरीके
2/4
सफेद भृंग
भूरे रंग के इस कीट की मादा मई से अगस्त तक मिट्टी में अंडे देती है, जिससे मटमैले रंग के पिल्लू निकलकर आलू की जड़ों को खा जाते हैं, जिससे फसल सूख जाता है. प्रबंधन- शाम 7 बजे से 9 बजे के बीच में 1 लाइट ट्रैप प्रति हेक्टेयर का इस्तेमाल करें. कार्बोफ्यूरॉन 3 जी. 25 किग्रा प्रति हेक्टेयर का इस्तेमाल बुआई के समय करें.
TRENDING NOW
3/4
पिछात झुलसा
इस रोग में आलू की पत्तियां किनारे और सिर से सूखती है और सूखे भाग को रगड़ने पर खर-खर की आवाज आती है. प्रबंधन- 15 दिनों के अंतराल पर मैंकोजेब 75% घु.चू. का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी से सुरक्षात्मक छिड़काव करें. अधिक प्रकोप होने पर मैंकोजेब और मेटालैक्सील या कार्बेन्डाजिम और मैंकोजेब संयुक्त उत्पाद का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी से फसल पर छिड़काव करें.
4/4