नॉर्मल पैन कार्ड, ई-पैन और PAN 2.0 में क्या है अंतर? तीनों का क्या है काम; आपके लिए कौन सा ज्यादा जरूरी?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 26, 2024 01:34 PM IST
पैन कार्ड (Pan Card) हर भारतीय नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज है, लेकिन अब इसका अपग्रेडेड वर्जन PAN 2.0 आपके लिए और भी ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित हो गया है. QR कोड और डिजिटल सुरक्षा के बढ़ते महत्व को समझना जरूरी है. नॉर्मल पैन, ई-पैन और PAN 2.0 के बीच क्या अंतर है? कौन सा पैन कार्ड आपके लिए सही रहेगा? इनके फीचर्स, फायदे और कहां इस्तेमाल होगा, इनका सबका जवाब आपको मिलेगा.
2/9
किस काम आता है?
TRENDING NOW
3/9
कैसे बनता है नॉर्मल पैन कार्ड?
- ऑनलाइन आवेदन: NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. - ऑफलाइन आवेदन: पैन कार्ड आवेदन केंद्र में जाकर आवेदन किया जा सकता है. - NSDL पैन कार्यालय को आवेदन भेजना: आवेदन पत्र को कूरियर से NSDL पैन कार्यालय को भेजा जा सकता है. - आवेदन के 15-20 दिनों में पोस्ट ऑफिस के जरिए डिलीवरी.
8/9
कौन से फीचर्स मिलेंगे?
9/9