अमेरिका के लिए फ्लाइट्स बढ़ाने की तैयारी में Air India, लॉस एंजिलिस, बोस्टन के लिए शुरू करेगी उड़ानें
अमेरिका के लॉस एंजिलिस और बोस्टन में नई उड़ानें चलाने के लिए Air India अपनी संभावनाएं तलाश रही है. एयरलाइन बहुत जल्द अपनी इन फ्लाइट्स को चलाएगी.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Tata Group के स्वामित्व वाली एयरलाइन Air India लॉस एंजिलिस सहित अमेरिका के कई शहरों में अपनी फ्लाइट्स को चलाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी कई तरह की संभावनों को देख रही है. वर्तमान में एयर इंडिया पांच अमेरिकी शहरों वाशिंगटन, डीसी, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करती है. सूत्रों ने बताया कि अब लॉस एंजिलिस और बोस्टन के लिए भी एयर इंडिया अपनी संभावनों को तलाश रही है. फिलहाल एयर इंडिया इसके लिए यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) के साथ कोड शेयर पार्टनरशिप में है.
लॉस एंजिलिस और बोस्टन के लिए नई उड़ानें
सोर्स ने बताया, "हम अमेरिका में विस्तार करने की योजना बना रहे हैं और संभावित नए डेस्टिनेशन के लिए विभिन्न शहरों का मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके लिए बोस्टन और लॉस एंजिलिस उन शहरों में शामिल है, जहां नई संभावनाओं को तलाशा जा रहा है."
एविएशन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के अनुसार, एक नया डेस्टिनेशन शुरू करने के लिए बेड़े के आकार, पायलट की ताकत और मार्ग पर यातायात की मात्रा सहित कई कारकों की जांच करनी पड़ती है. सूत्र ने कहा कि वर्तमान पायलट ताकत, नए गंतव्य पर हवाई अड्डे पर तैनात किए जाने वाले केबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ का प्रशिक्षण उन कारकों में से हैं जिन पर विचार करने की आवश्यकता है.
एयर इंडिया के लिए बड़ा बाजार है अमेरिका
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के लोग रहते हैं या काम कर रहे हैं. इसके अलावा अमेरिका के विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालयों में काफी सारे भारतीय छात्र पढ़ते हैं. इसके अलावा अमेरिका भारत के लिए बड़े टूरिज्म लोकेशन के लिए फेमस हैं.
एयर इंडिया ने दिया बड़ा ऑर्डर
टाटा ग्रुप ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया (Air India) का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद से ही टाटा ग्रुप एयरलाइन के रिवाइवल में लगा हुआ है. किसी एयरलाइन द्वारा दिए गए अभी तक के सबसे बड़े ऑर्डर में से एक Air India ने इस साल फरवरी में एयरबस और बोइंग से 470 नैरो-बॉडी और वाइड-बॉडी विमान खरीदने का ऑर्डर दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:21 PM IST