SpiceJet देहरादून से अहमदाबाद के बीच 26 अप्रैल से शुरू करेगी डायरेक्ट फ्लाइट, जानें क्या है टाइमिंग, बुकिंग चालू
SpiceJet new direct flights: आप स्पाइसजेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. एयरलाइन ने इन फ्लाइट्स के डिपार्चर औऱ अराइवल की टाइमिंग भी जारी कर दी है.
स्पाइसजेट ने देश के कई शहरों में भी नई डायरेक्ट फ्लाइट (SpiceJet new direct flights) की संख्या में इजाफा किया है.
स्पाइसजेट ने देश के कई शहरों में भी नई डायरेक्ट फ्लाइट (SpiceJet new direct flights) की संख्या में इजाफा किया है.
SpiceJet new direct flights: प्राइवेट सेक्टर की घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) आगामी 26 अप्रैल 2022 से देहरादून और अहमदाबाद के लिए नई डायरेक्ट फ्लाइट (Dehradun to Ahmedabad flight) शुरू करेगी. इसके लिए बुकिंग ओपन है. आप स्पाइसजेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. एयरलाइन ने इन फ्लाइट्स के डिपार्चर औऱ अराइवल की टाइमिंग भी जारी कर दी है.
दो नए डायरेक्ट फ्लाइट की टाइमिंग
आगामी 26 अप्रैल से देहरादून से 17 बजकर 40 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरेगी और 19 बजकर 30 मिनट पर यह डायरेक्ट फ्लाइट अहमदाबाद पहुंच जाएगी. इसी तरह, अहमदाबाद से 15 बजे फ्लाइट टेक ऑफ करेगी और 17 बजकर 10 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी. अगली फ्लाइट फिर देहरादून से 19 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरेगी और 21 बजकर 25 मिनट पर अहमदाबाद लैंड कर जाएगी. ऐसे ही अहमदाबाद से नई डायरेक्ट फ्लाइट 8 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी जो 10 बजकर 15 मिनट पर देहरादून पहुंच जाएगी.
Calling Ahmedabad! How about a little 'garba'? Yes, we have a reason to dance with joy. Now book two new non-stop flights from #Dehradun to #Ahmedabad. Also, enjoy one-stop connections to multiple cities in #India. Book now on https://t.co/iQhxtfDb6b.#FlySpiceJet #NewFlights pic.twitter.com/eB3djuXfGi
— SpiceJet (@flyspicejet) April 21, 2022
कई शहरों के लिए वन स्टॉप फ्लाइट भी
स्पाइसजेट (SpiceJet) ने नए डायरेक्ट फ्लाइट (SpiceJet new direct flights) के अलावा देहरादून से देश के कई शहरों के लिए वन स्टॉप फ्लाइट की भी अनाउंसमेंट की है. इसमें देहरादून से पाकयोंग, कुशीनगर, झरसुगुड़ा, कांडला, दरभंगा, खजुराहो, अजमेर, बागडोगरा, शिरडी, धर्मशाला, जबलपुर और राजकोट के लिए फ्लाइट चलेंगी. इन फ्लाइट्स की भी टाइमिंग जारी कर दी गई है. आप ऑफिशियल वेबसाइट http://spicejet.com पर फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं.
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
देहरादून और अहमदाबाद के लिए किराया
स्पाइसजेट (SpiceJet) की ऑफिशियल वेबसाइट पर 26 अप्रैल 2022 के लिए देहरादून से अहमदाबाद (Dehradun to Ahmedabad flight) के लिए 17 बजकर 40 मिनट वाली फ्लाइट का किराया 6293 और 6503 रुपये (स्पाइससेवर औऱ स्पाइसफ्लेक्स कैटेगरी) के मुता शो कर रहा है. इस फ्लाइट का नंबर SG4021 है. इससे पहले स्पाइसजेट ने देश के कई शहरों में भी नई डायरेक्ट फ्लाइट (SpiceJet new direct flights) की संख्या में इजाफा किया है.
03:52 PM IST