SpiceJet फ्लाइट ने ये क्या गजब कर डाला! बिना बताए कैंसिल हो गई फ्लाइट, एयरपोर्ट पर फंसे 288 पैसेंजर्स
SpiceJet Flight Cancel: स्पाइसजेट ने गुवाहाटी एयरपोर्ट से जयपुर जाने वाली एक फ्लाइट को बिना बताए कैंसिल कर दिया. जिसके बाद एयरपोर्ट पर 288 पैसेंजर्स फंस गए.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SpiceJet Flight Cancel: स्पाइसजेट एयरलाइंस ने गुरुवार को लापरवाही का एक बड़ा नमूना पेश किया है. स्पाइसजेट एयरलाइंस ने गुवाहाटी से जयपुर जाने वाली एक फ्लाइट को बिना बताए अचानक कैंसिल कर दिया. पैसेंजर्स ने बताया कि उन्हें फ्लाइट के कैंसिल होने को लेकर कोई जानकारी नहीं थी, उन्हें तो गुवाहाटी एयरपोर्ट आने के बाद पता चला कि उनकी फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है. SliceJet फ्लाइट के कैंसिल हो जाने के चलते 288 पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर ही फंस गएं, जिसके बाद उन्होंने स्पाइसजेट एयरलाइंस के खिलाफ एयरपोर्ट पर ही विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
एयरपोर्ट पर फंसे पैसेंजर्स
एयरपोर्ट पर फंसे पैसेंजर्स ने बताया कि गुवाहाटी से जयपुर जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की अचानक कैंसिल हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में कई सारे पैसेंजर्स को समय से किसी शादी में शामिल होना है. किसी पैसेंजर्स को फैमिली में किसी सदस्य को अस्पताल में मिलने जाना है, तो किसी की मां यहां बीमार है. ऐसे में अचानक से फ्लाइट कैंसिल हो जाने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्पाइसजेट की तरफ से नहीं की गई कोई व्यवस्था
पैसेंजर्स ने एयरलाइंस पर आरोप लगाते हुए कहा कि SpiceJet ने मनमानी करते हुए बिना पैसेंजर्स को सूचना दिए हुए फ्लाइट को कैंसिल कर दिया और दूसरी फ्लाइट की भी व्यवस्था नहीं की है. गुवाहाटी से जाने वाली इस फ्लाइट में करीब 288 पैसेंजर्स ने जयपुर के लिए अपना टिकट बुक कराया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जयपुर जाने वाली इस फ्लाइट के बारे में पैसेंजर्स को सुबह 9.15 पर बताया कि कैंसिल हो गई है. पैसेंजर्स को फ्लाइट के कैंसिल होने का कारण भी नहीं बताया गया है. जबकि इस फ्लाइट को 10.40 पर उड़ान भरनी थी. स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स को बताया कि अब 28 अप्रैल को सुबह 10.40 बजे की फ्लाइट दी जाएगी.
कहां जाएंगे पैसेंजर्स?
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर फंसे पैसेंजर्स ने पूछा कि एयरलाइन की तरफ से अगले दिन के लिए फ्लाइट दिया जा रहा है. ऐसे में जिन पैसेंजर्स ने अपना होटल छोड़ दिया है या फिर एक दिन का 20 हजार रुपये तक का किराया दे रहे थे, वे अब कहां जाएंगे? पैसेंजर्स ने एयरलाइंस से खाने और होटल की व्यस्था करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर वो किसी और फ्लाइट से जाते हैं, तो फ्लाइट का टिकट उन्हें काफी महंगा पड़ रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:58 PM IST