IndiGo ने प्रायोरिटी के आधार पर बोर्डिंग सर्विस की शुरू, लंबी कतारों से पैसेंजर्स को मिलेगी राहत
IndiGo Priority Boarding Facility: घरेलू एयरलाइन की इस सर्विस से पैसैंजर्स को लाइन में इंतजार करने से राहत मिलेगी. फैमिली और सीनियर सिटीजन को काफी आराम मिलेगा.
शुरुआत में यह सुविधा (IndiGo Priority Boarding Facility) प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध होगी. (IndiGo)
शुरुआत में यह सुविधा (IndiGo Priority Boarding Facility) प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध होगी. (IndiGo)
IndiGo Priority Boarding Facility: एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने एयरपोर्ट में बोर्डिंग गेटों (Boarding Gates) पर लंबी कतारों से पैसेंजर्स को बचाने के लिए प्राथमिकता priority वाली बोर्डिंग सुविधा (Priority Boarding Facility) शुरू की है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंडिगो ने एक बयान में कहा कि कस्टमर बुकिंग प्रक्रिया के दौरान इंडिगो की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ग्राहक सेवा पर फोन कर इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर सिर्फ 400 रुपये प्रति फ्लाइट की फीस पर माय बुकिंग्स पोर्टल के जरिये बाद के लिए भी इस सुविधा को बुक कर सकते हैं.
शुरुआत में यह सुविधा प्रमुख शहरों के लिए
खबर के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी ने कहा कि शुरुआत में यह सुविधा (indigo priority boarding facility) प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध होगी. हालांकि बाद इसे पूरे डोमेस्टिक फ्लाइट नेटवर्क के लिए फेज वाइज शुरू किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह विकल्प पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रति फ्लाइट के लिए लिमिटेड संख्या में पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम मिलेगा
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि एयरलाइन कंपनी हमेशा अपने कस्टमर्स के लिए ट्रैवल के एक्सपीरियंस को बेहतर करने का प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर बोर्डिंग से न सिर्फ ग्राहकों को बोर्डिंग गेट पर समय बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे परिवारों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आराम भी सुनिश्चित होगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
हाल में लाई 15वां एनिवर्सिरी सेल
घरेलू एयरलाइंस IndiGo हाल में अपना 15वां एनिवर्सिरी सेल (15th anniversary sale) लेकर आई. इस ऑफर में कंपनी मिनिमम 915 रुपये के शुरुआती खर्च पर हवाई सफर का मौका दे रही है. बुकिंग 4 अगस्त से 6 अगस्त के बीच की गई. इसके अलावा एयरलाइन ने हाल में कुछ फ्लाइट्स सर्विस में भी बढ़ोतरी की है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
08:45 AM IST