BUY कॉल के बाद रॉकेट हुआ ये एविएशन स्टॉक, कमजोर बाजार में भी 5% भागा शेयर, नोट कर लें टारगेट
IndiGo Share Price: ब्रोकरेज कंपनी Elara Securities ने एविएशन स्टॉक IndiGo पर 'Buy' की कॉल दी है, जिसके बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
IndiGo Share Price: एयरलाइन कंपनी IndiGo के निवेशकों के लिए मंगलवार को अच्छी खबर आई है. ब्रोकरेज कंपनी Elara Securities ने एविएशन स्टॉक IndiGo पर 'Buy' की कॉल दी है, जिसके बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
गिरते बाजार में 5 फीसदी भागा शेयर
IndiGo के शेयर मंगलवार को 5 फीसदी से ज्यादा भाग चुके हैं. एक दिन पहले सोमवार को 4439.95 रुपये पर बंद होने के बाद मंगलवार को IndiGo के शेयर ने 4667.90 रुपये का हाई टच किया, जो कि 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. कंपनी का 52 वीक हाई 5,035.00 रुपये और 52 वीक लो 2,847.00 रुपये है. पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 57.71 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Elara Securities ने IndiGo पर दी Buy की कॉल
Elara Securities ने इंडिगो के लिए अपनी कॉल को Sell से बदलकर BUY में अपग्रेड कर दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने एविएशन स्टॉक पर 5309 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. FY28E के मजबूत CAGR डिमांड के चलते Buy की कॉल दी गई है. देश के बड़े एयरपोर्ट्स पर IndiGo की बढ़ती दखल भी इस टारगेट को हिट करने में मदद करेगी. हालांकि, इसमें क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें एक बड़ा रिस्क हो सकती हैं.
03:26 PM IST