IndiGo: फ्लाइट में व्यक्ति ने की इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, विमान में अटक गई सैकड़ों पैसेंजर्स की जान
नागपुर से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान का आपातकालीन निकास द्वार खोलने का प्रयास करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी कि एक शख्स नागपुर से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान का आपातकालीन निकास द्वार खोलने का प्रयास कर रहा था. जो 30 सितंबर को रात करीब 10 बजे नागपुर से इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या 6ई 6803 में चढ़ा था. पुलिस के मुताबिक, यात्री विमान के आपातकालीन निकास द्वार के पास बैठा था और विमान के उड़ान भरने से पहले जब चालक दल के सदस्य यात्रियों को उड़ान संबंधी जानकारी दे रहे थे, तभी आरोपी ने कथित रूप से दरवाजे को खोलने का प्रयास किया. हालांकि उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
लैंडिंग से पहले इमरजेंसी एग्जिट खोलने की कोशिश की
नागपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो फ्लाइट जिसकी उड़ान साख्या 6ई 6803 बताई जा रही है. बता दें ये पूरी घटना उस समय की है जब,फ्लाइट लैंडिंग के लिए तैयार थी. क्रु मेंबर लैंडिंग से पहले पैसेंजर्स को जानकारी दे रहे थे उसी वक्त ये शख्स इमरजेंसी एग्जिट को खोलने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद फ्लाइट में मौजूद लोग सहम गए. लेकिन इसके बाद पूरी जानकारी पुलिस को दे दी गई.
लैंडिंग के बाद किया गया गिरफ्तार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान रात 11.55 बजे जब यहां केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, तो होले को एयरलाइन कर्मी थाने ले गये. पुलिस का कहना है कि होले को एक अक्टूबर को बैंकॉक की उड़ान लेनी थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एयरलाइन कर्मियों की शिकायत पर इंडियन पीनल कोड की धारा 336 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाले एक्ट) के तहत FIR दर्ज की गयी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:37 PM IST