IndiGo ने महिला यात्रियों को दी बड़ी सौगात, वेब चेक-इन के समय मिलेगी ये खास सर्विस, आराम से कटेगा सफर
IndiGo Airline ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एयरलाइन ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसका उद्देश्य महिला पैसेंजर्स का ट्रैवल एक्सपीरिएंस और भी बेहतरीन बनाना है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
IndiGo New Feature: देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कंपनी IndiGo ने महिला यात्रियों के लिए एक नई सुविधा को पेश किया है, जिसकी सहायता से टिकट बुकिंग के समय उन्हें विशेष फायदा होगा. इस नई सुविधा के जरिए महिला पैसेंजर वेब चेक-इन के समय अन्य महिला यात्रियों द्वारा बुक की गई सीटों के बारे में जान सकती हैं, जिसकी सहायता से वो किसी महिला के बगल में अपनी सीट को बुक कर आराम से अपना सफर काट सकती हैं.
IndiGo Airline ने बुधवार को एक बयान में कहा कि एयरलाइन ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसका उद्देश्य महिला पैसेंजर्स का ट्रैवल एक्सपीरिएंस और भी बेहतरीन बनाना है.
सिर्फ महिला यात्रियों को मिलेगी सुविधा
IndiGo के बयान के अनुसार, "इसे बाजार अनुसंधान के आधार पर शुरू किया गया है. वर्तमान में यह हमारे #GirlPower सिद्धांत के अनुरूप प्रायोगिक चरण में है. यह सुविधा केवल वेब चेक-इन के दौरान महिला यात्रियों द्वारा बुक की गई सीटों की दृश्यता प्रदान करती है. यह विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए अकेले और साथ ही पारिवार के साथ बुकिंग के हिस्से के रूप में पीएनआर (यात्री नाम रिकॉर्ड) के लिए तैयार की गई है."
अप्रैल में 80 लाख लोगों ने किया ट्रैवल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है. इसकी बाजार हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है. अप्रैल में 80 लाख यात्रियों ने इंडिगो की सेवाएं लीं.
09:03 PM IST