Indigo फ्लाइट की 20 मिनट के अंदर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे बीजेपी विधायक और केंद्रीय मंत्री
असम के डिब्रूगढ़ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपिनाथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ डाइवर्ट किया गया. फ्लाइट में केंद्रीय राज्यमंत्री और दो भाजपा विधायक भी सवार थे.
Indigo Flights Emergency Landing: असम के डिब्रूगढ़ जा रही इंडिगो फ्लाइट को गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपिनाथ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है. इस फ्लाइट में तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्यमंत्री रामेश्वर तेली और बेजीपी के दो विधायक प्रशाांत फुकन और तेराश ग्वाला भी सवार थे. गुवाहाटी में फ्लाइट लैंड होने के तुरंत बाद, प्लेन में सवार सभी यात्रियों को उतार दिया गया है. वहीं, एयरक्राफ्ट को इंस्पेक्शन के लिए भेज दिया गया है.
सुबह आठ बजकर 40 मिनट में भरी उड़ान
इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2652 ने सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरी. हालांकि, तकनीकी खराबी के कारण 20 मिनट के बाद ही फ्लाइट को वापस उतार दिया गया है. यात्रियों में केंद्रीय राज्यमंत्री और दो बीजेपी विधायक भी शामिल थे. रामेश्वर तेली ने कहा, 'मैं इंडिगो फ्लाइट में बीजेपी विधायक प्रशांत फुकन और तेराश ग्वाला के साथ था. फ्लाइट 15 से 20 मिनट तक आसमान में थी. इसे गुवहाटी के डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट में डाइवर्ट कर दिया गया है. हम सभी लोग सुरक्षित हैं.'
विधायक ने कही ये बात
बीजेपी विधायक प्रशांत फुकन ने कहा, 'जब हमने गुवाहाटी से उड़ान भरी तो कोई भी समस्या नहीं थी. 20 मिनट के बाद विमान वापस गुवाहाटी लौट गया. फ्लाइट एलजीबीआई हवाई अड्डे पर उतर गई. हमें एयरलाइन्स के कर्मियों द्वारा ये सूचित किया गया है कि तकनीकी खामी के कारण पायलट को विमान वापस करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.' हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले में इंडिगो की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि अप्रैल में इंडिगो की बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट की भी शमशाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. ये फ्लाइट सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई थी. तकनीकी दिक्कतों के कारण विमान को शमशाबाद एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा था. इस फ्लाइट में कुल 137 लोग सवार थे.
03:41 PM IST