IndiGo की फ्लाइट में महिला के साथ छेड़खानी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 महीने में आया ऐसा चौथा मामला
IndiGo Flight: मुंबई से गुवाहाटी जा रही एक फ्लाइट में महिला पैसेंजर ने साथी पैसेंजर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. आरोपी को गुवाहाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
IndiGo Flight: बीते कुछ समय से फ्लाइट में साथी पैसेंजर्स के साथ बदसलूकी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे ही मुंबई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक महिला ने साथी पैसेंजर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट में मौजूद एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी को लेकर FIR दर्ज कराया है. ये घटना 10 सितंबर को फ्लाइच 6E 5319 में हुई. पीड़िता ने कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद फ्लाइट के गुवाहाटी में उतरने के साथ ही आरोपी को असम पुलिस को सौंप दिया गया.
IndiGo के प्रवक्ता ने कहा कि शिकायतकर्ता ने स्थानीय पुलिस में छेड़खानी को लेकर एक FIR दर्ज करवाई है, और जहां भई आवश्यक हो, जांच में सहयोग प्रदान करने को कहा है.
दो महीने में आए 4 मामले
पिछले दो महीनों में फ्लाइट के अंदर यौन उत्पीड़न के कम से कम चार मामले सामने आए हैं. सबसे हालिया घटना में 16 अगस्त को दिल्ली-मुंबई SpiceJet फ्लाइट में कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना पर दिल्ली पुलिस और डीजीसीए को नोटिस जारी किया था.
वापस लौटा एयर एशिया का विमान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एयर एशिया इंडिया(AIX Connect) के एक विमान को उडा़न भरने के कुछ मिनटों बाद वापस कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया, जिसमें 168 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. एयरपोर्ट के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि कोच्चि-बेंगलुरु उड़ान रविवार रात सवा 11 बजे हवाई अड्डे से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी जिसमें कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी आ गई.
AIX Connect के प्रवक्ता ने कहा,''कोच्चि से बेंगलुरु जा रहे AIX Connect के विमान को उड़ान भरने के बाद कुछ देर बाद एक छोटी सी तकनीकी खराबी के चलते वापस उतारना पड़ा. इस दौरान चालक दल ने सुरक्षा को सर्वोपरि रखने के एयरलाइन के नियमों के तहत फैसले लिए.''
दूसरे विमान से भेजे गए पैसेंजर्स
सूत्रों ने बताया कि AIX Connect को एयरएशिया इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा,''हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं.''
विमान में तकनीकी खराबी के बाद वापस कोच्चि उतारने का फैसला लिया गया और हवाई अड्डे पर आपात स्थिति घोषित कर दी गई. सूत्रों ने बताया कि विमान मध्यरात्रि में हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया जिसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि विमान के सुरक्षित उतर जाने के बाद आपात स्थिति की घोषणा को वापस ले लिया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:16 PM IST