IndiGo की दिल्ली जा रही फ्लाइट की भुवनेश्वर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में अटक गई सैंकड़ों पैसेंजर्स की सांस
IndiGo Flight Emergency Landing: दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट का पक्षी के टकराने के बाद भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
IndiGo Flight Emergency Landing: दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में पैसेंजर्स की सांस बीच हवा में उस वक्त अटक गई, जब उसकी इमरजेंसी लैंडिंग भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर कराना पड़ा. IndiGo अधिकारी ने बताया कि इस फ्लाइट को कुछ तकनीकी खराबी के कारण भुवनेश्वर एयरपोर्ट इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. एयरलाइन ने घटना के बाद बताया कि सभी पैसेंजर्स सुरक्षित हैं. IndiGo की इस फ्लाइट ने बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BPIA) से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद इमरजेंसी लैंडिंग की.
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतरा विमान
BPIA के डायरेक्टर प्रसन्न प्रधान ने बताया कि हवा में तकनीकी समस्या का पता लगने के बाद दिल्ली जाने वाली IndiGo की उड़ान को सुबह 8.20 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
उन्होंने बताया कि इस फ्लाइट के साथ फुल स्केल इमरजेंसी का एलान करते हुए इसे सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. सभी पैसेंजर्स सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि हमें संदेह है कि ये समस्या पक्षी के टकराने के कारण उत्पन्न हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि DGCA की मंजूरी मिलने के बाद ही अब विमान वापस से उड़ान भर सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
विमान में सवार एक यात्री त्रिनाथ लेंका ने कहा, "उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट ने हमें तकनीकी समस्या के बारे में सूचित किया और विमान सुरक्षित रूप से भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर उतर गया."
एक साथ 2 इंडिगो के विमान हुए खराब
बता दें कि पिछले मंगलवार को एक ही दिन में कुछ घंटों में ऐसे दो मामले सामने आए थे, जहां बीच हवा में फ्लाइट में तकनीकी समस्याएं आ गए थे. कोलकाता से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट का एक इंजन बीच हवा में खराब हो गया, जिसके बाद इसे सुरक्षित लैंड कराया गया. वहीं, मदुरै से मुंबई जा रही एक और इंडिगो की फ्लाइट का इंजन बीच हवा में खराब हो गया था, जिसके बाद इसे सुरक्षित उतारा गया. इन दोनों ही घटनाओं में किसी पैसेंजर्स के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:26 PM IST