गर्मियों में छुट्टियों का है प्लान? इंडिगो की फ्लाइट्स में मिल रहा है डिस्काउंट, यूज करें ये कूपन कोड
Indigo Announces flight discount coupons: गर्मियों की छुट्टियों में आप यदि घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने डिस्काउंट की घोषणा की है. जानिए कैसे उठाएं इस डिस्काउंट का फायदा.
Indigo flights discount: गर्मियों के मौसम में कई स्कूल में छुट्टियां होती है. इस कारण कई लोग लंबे वेकेशन का प्लान करते हैं. गर्मियों के लिए कई एयरलाइन्स कंपनियां फ्लाइट्स में काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कड़ी में एयरलाइन कंपनी इंडिगो का नाम भी शामिल हो गया है. इंडिगो ने ट्विटर हैंडल पर डिस्काउंट कूपन की घोषणा की है.
इस्तेमाल करना होगा ये कूपन कोड
इंडिगो ने ट्वीट कर बताया है कि ऐप के जरिए आप टिकट बुक करते हैं तो एक हजार रुपए तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. ऐप पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए टिकट बुक करने के दौरान आपको 6EINT कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा. वहीं, ऐप पर घरेलू डोमेस्टिक फ्लाइट्स के टिकट बुक करने के दौरान कूपन कोड 6EDOM का इस्तेमाल करें. आपको एक हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. हालांकि, कुछ नियम और शर्तें लागू होगी.
#TapMyApp - Get up to ₹1000* off exclusively on app bookings. Download now - https://t.co/JuIm7heKym. #goIndiGo pic.twitter.com/lV0uLBe22O
— IndiGo (@IndiGo6E) March 18, 2023
इन शहरों से शुरू की थी डायरेक्ट फ्लाइट्स
इंडिगो ने इससे पहले महाराष्ट्र के शहर नासिक से गोवा, अहमदाबाद और नागपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू की थी. महाराष्ट्र में इंडिगो के 6E नेटवर्क का नासिक सातवां गंतव्य है. इंडिगो के ग्लोबल सेल्स के हेड विनय मल्होत्रा ने कहा, 'इन डायरेक्ट फ्लाइट्स को अपने समर शेड्यूल में शामिल करके हम टूरिस्टों को देश की वाइन कैपिटल में घूमने का मौका दे रहे हैं. कंपनी के मुताबिक 6E नेटवर्क के जरिए भारत के गोल्डन ट्रायंगल के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लोकेशन से कनेक्ट किया जाएगा.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि इस साल गर्मियों में कई इंडियन एयरलाइन्स हर हफ्ते 22 हजार 97 फ्लाइट्स का संचालन करेंगी. इनमें इंडिगो सबसे अधिक 11 हजार 465 फ्लाइट्स का संचालन करेगी. गर्मियों का शेड्यूल 26 मार्च 2023 से शुरू होगा, जो 28 अक्टूबर 2023 तक चलेगा.
05:13 PM IST