एविएशन सेक्टर के लिए गुड न्यूज, इंटरनेशनल सेफ्टी ऑडिट में देश ने किया बेहतर प्रदर्शन, जानें भारत को क्या मिलेगा फायदा
Aviation Sector: इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) ने इंडियन एविएशन सेक्टर की सेफ्टी निगरानी का ऑडिट पूरा कर लिया है, जिसमें भारत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Aviation Sector: एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने बुधवार को कहा कि इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) ने इंडियन एविएशन सेक्टर की सेफ्टी निगरानी का ऑडिट पूरा कर लिया है. इसकी शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, यह मिशन बेहद ही सफल रहा है. ICAO के यूनिवर्सल सेफ्टी ओवरसाइट ऑडिट प्रोग्राम (USOAP) के सतत मॉनिटरिंग अप्रोच के तहत ICAO ने कोऑर्डिनेटेड वैलिडेशन मिशन (ICVM) को 9 नवंबर से 16 नवंबर तक चलाया गया था. इस ऑडिट में ICAO ने कानून, संगठन, पर्सनल लाइसेंसिंग, ऑपरेशन, उड़ान योग्यता और एयरोड्रोम के क्षेत्रों में आयोजित किया गया है.
देश को होगा ये फायदा
एविएशन रेगुलेटर DGCA ने अपनी रिलीज में कहा, "प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, मिशन काफी सफल रहा है. भारत ने इसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. इस परफॉरमेंस से देश के स्कोर में काफी सुधार होगा. जो हमें सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मानकों और निरीक्षण प्रणालियों वाले देशों की कंपनी में शामिल करेगा."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि हालांकि ICAO से औपचारिक संचार उचित समय पर प्राप्त होगा, लेकिन यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
05:47 PM IST