पायलट ने महिला दोस्त को दी थी कॉकपिट में एंट्री,DGCA ने एयर इंडिया को भेजा कारण बताओ नोटिस
डीजीसीए ने एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 27 फरवरी को दुबई-दिल्ली फ्लाइट के पायलट ने अपनी महिला दोस्त में कॉकपिट में एंट्री दी. जानिए क्या है पूरा मामला.
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन को कारण बताओ नोटिस भेजा है. ये नोटिस 27 फरवरी की घटना के सिलसिले में दिया है, जिसमें दुबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के पायलट ने अपनी महिला दोस्त को कॉकपिट में आने दिया था. सीईओ के अलावा एयर इंडिया के सुरक्षा, रक्षा और गुणवत्ता परिचालन प्रमुख हेनरी डोनोहोए को जांच में देरी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
केबिन क्रू ने की थी शिकायत
डीजीसीए से फ्लाइट की केबिन क्रू की एक सदस्य ने पायलट द्वारा महिला दोस्त को कॉकपिट में आने की शिकायत की थी. डीजीसीए के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि घटना की सूचना सही समय पर न देने के कारण कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. ये रेगुलटर द्वारा जारी की गई सरक्षा गाइडलाइन्स का उल्लंघन है. इसके अलावा इस मामले में जांच में भी देरी हो रही है. दोनों अधिकारियों को जवाब देने के लिए 15 दिन का नोटिस जारी किया गया है.
एयर इंडिया ने नहीं किया कमेंट
एयर इंडिया ने फिलहाल इस पर कुछ भी कमेंट नहीं किया है. पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक ये घटना 27 फरवरी को घटित हुई थी. तीन मार्च को सीईओ कैंपबेल और हेनरी डोनोहोए को एक गुप्त मेल के जरिए इसकी शिकायत की गई थी. 21 अप्रैल को डीजीसीए की तरफ से पहली कार्रवाई की गई है. वहीं, एयर इंडिया ने इससे पहले कोई भी कार्रवाई नहीं की है. इस महीने की शुरुआत में डीजीसीए ने एयर इंडिया से कहा था कि जांच पूरी होने तक दुबई-दिल्ली फ्लाइट के सभी क्रू को डी रोस्टर कर दिया जाए.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
21 अप्रैल को एयरलाइन ने कहा था कि उन्होंने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है. फिलहाल जांच चल रही है. कॉकपिट के अंदर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश मना है. यदि कोई ऐसा करता है तो यह नियमों का उल्लंघन है. गौरतलब है कि इस साल इंटरनेशनल फ्लाइट्स में को-पैसेंजर पर यूरिन करने के मामलों के बाद एयर इंडिया पर 30 लाख और 10 लाख के जुर्माने लगाए गए थे.
03:48 PM IST