Covid- 19 Update: अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों को बड़ी राहत, RTPCR और Random Sampling की बाध्यता आज रात से खत्म
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 दिशानिर्देशों में ढील दे दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2% अनिवार्य सैंपल और टेस्टिंग की बाध्यता खत्म कर दी है.
ANI Image
ANI Image
Covid- 19: अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों और एयरलाइन्स के लिए राहत की खबर है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 दिशानिर्देशों में ढील दे दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2% अनिवार्य सैंपल और टेस्टिंग की बाध्यता खत्म कर दी है. इसके तहत आज रात से RTPCR और Random Sampling की बाध्यता खत्म हो जाएगी.
आज रात से लागू होगा आदेश
सरकार की तरफ से ये फैसला Covid19 की स्थिति में सुधार को देखने के बाद लिया गया है. RTPCR और Random Sampling की बाध्यता को खत्म करने का ये आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. हालांकि सरकार ने इस मामले में एयरलाइन्स को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि कोविड-19 का पहला मामला साल 2019 में चीन में सामने आया था. देखते ही देखते इस वायरस ने पूरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया.
ये हैं गाइडलाइंस
- नए दिशा निर्देशों में कहा गया है कि सभी अंतरराष्ट्रीय एयर यात्रियों को यात्रा से पहले ही ये सुनिश्चित करना होगा कि वो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हों.
- यात्रा के दौरान और एंट्री पॉइंट पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी है.
- अगर यात्रा के दौरान कोई भी यात्री कोविड-19 से ग्रसित पाया जाता है तो उसे प्रोटोकॉल के तहत खुद को आइसोलेट करना होगा.
- यात्रा समाप्त होने के बाद भी एयरपोर्ट पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का ध्यान रखना होगा.
- यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी यात्री में कोविड के लक्षण देखे गए, तो उसे फौरन आइसोलेट किया जाएगा.
- सभी यात्री अपनी सेहत को खुद मॉनिटर करेंगे. अगर उन्हें किसी तरह के कोविड के लक्षण नजर आते हैं तो वो फौरन नजदीकी हेल्थ फैसिलिटी या नेशनल हेल्पलाइन नंबर या स्टेट हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना देंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:00 PM IST