फोटोग्राफी का हुनर दिलाएगा पहचान! इस वंदे भारत एक्सप्रेस को करिए कैप्चर, रेलवे देगी इनाम
अगर आप भी फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के “सोशल मीडिया हीरो” अभियान में हिस्सा लेकर आप जीत सकते हैं इनाम और सोशल मीडिया हीरो का टैग.
Vande Bharat Patna to Howrah: 24 सितंबर को पटना और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो रही है. इसके चलते पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से “सोशल मीडिया हीरो” अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत 24 सितंबर को पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन स्पेशल में आकर्षक वीडियो या फोटो कैप्चर करके सोशल मीडिया पर पूर्व मध्य रेल और रेलवे मंत्रालय को टैग करना है.
अगर आप भी फोटोग्राफी और वीडियो बनाने का शौक रखते हैं तो इस अभियान में हिस्सा लेकर आप बन सकते हैं सोशल मीडिया हीरो. अगर आपकी फोटोग्राफी या वीडियो बढ़िया होगी, तो आप सर्टिफिकेट के साथ-साथ इनाम जीतने का मौका भी पा सकते हैं.
कैसे करें पार्टिसिपेट
24 सितंबर को पटना और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो रही है. इसी बीच पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से “सोशल मीडिया हीरो” अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत 24 सितंबर को पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन स्पेशल में आकर्षक वीडियो या फोटो कैप्चर करके सोशल मीडिया पर पूर्व मध्य रेल के सोशल मीडिया आईडी @ECRlyHJP और रेल मंत्रालय के सोशल प्लेटफॉर्म आईडी @RailMinIndia को टैग कर हैशटैग #VandeBharat #StationName (उदाहरण स्वरूप #Patna, #Patna Saheb) के साथ पोस्ट करें.
इसके साथ ही आप अपने सबसे बेहतरीन वंदे भारत ट्रेन फोटो या वीडियो को पूर्व मध्य रेलवे के ई-मेल आईडी ecrpr2023@gmail.com पर 25 सितंबर 2023 तक भेज दें. यह सारी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे ने x प्लेटफॉर्म पर साझा की है.
कैसे बनेंगे सोशल मीडिया हीरो
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पूर्व मध्य रेलवे ने x प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए कहा कि ये समगज के उस वर्ग के लिए अच्छी मौका है, जो फोटोग्राफी या वीडियो शूट करने के शौकीन लोग हैं. फोटो-वीडियो भेजने वालों का बेहतर कंटेंट, शेयर और लाइक के आधार पर चुनाव किया जाएगा और पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के मौके पर अपने रेलवे स्टेशन के नाम के साथ वंदे भारत पर अपने सारे बेहतरीन वीडियो या फोटो को शेयर करने और वंदे भारत ट्रेन का सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करने पर रेलवे की तरफ से सर्टिफिकेट के साथ-साथ अवॉर्ड दिया जाएगा और आप सोशल मीडिया हीरो बन सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:35 PM IST