पैसेंजर्स की बल्ले-बल्ले! सस्ते हवाई सफर को लेकर Vistara और IndiGo में मची होड़, सिर्फ ₹1799 में दे रहे फ्लाइट टिकट
Best Flight Offers: विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बाद अब IndiGo ने भी अपने पैसेंजर्स के लिए New Year Sale को लॉन्च कर दिया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Best Flight Offers: नए साल में अगर आप भी दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार को फ्लाइट टिकट पर डिस्काउंट का एलान किया था. इसके बाद IndiGo ने भी अपने पैसेंजर्स के लिए सस्ते फ्लाइट टिकट का एलान कर दिया है. इंडिगो ने बताया कि पैसेंजर्स 1,799 रुपये की कीमत में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. पैसेंजर्स के लिए ये ऑफर 11 जनवरी 2024 तक वैलिड है.
क्या है IndiGo का नए साल का तोहफा
IndiGo ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि एयरलाइन एक खास New Year Sale लेकर आई है, जिसमें पैसेंजर्स को 9 जनवरी से 11 जनवरी तक सस्ती फ्लाइट खरीदने का मौका मिलेगा. IndiGo ने बताया कि डोमेस्टिक रूट्स पर पैसेंजर्स को 1,799 रुपये की शुरूआती कीमत से फ्लाइट बुक करने का मौका मिलेगा. वहीं, इंटरनेशनल रूट पर 3,591 रुपये की शुरुआती की कीमत से फ्लाइट टिकट मिल रही है.
विस्तारा भी लेकर आई एनिवर्सिरी सेल
विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) भी अपने 9 साल पूरा होने पर एनिवर्सिरी सेल (Anniversary Sale) लेकर आई है, जिसमें 11 जनवरी, 2024 तक एयरलाइन के तीनो क्लास (इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास) पर डिस्काउंट मिलेगा. पैसेंजर्स 9 जनवरी, 2024 से लेकर 30 सिंतबर, 2024 तक के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं.
1,809 रुपये में मिलेगा फ्लाइट टिकट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
विस्तारा के एनिवर्सिरी सेल (Anniversary Sale) में यात्रियों को तीनों क्लास- इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में ऑफर मिल रहा है. डोमेस्टिक यात्रियों के लिए इकोनॉमी क्लास में 1,809 रुपये (गुवाहाटी-डिब्रूगढ़), प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 2,309 रुपये (गुवाहाटी-डिब्रूगढ़) और बिजनेस क्लास में फेयर 9,909 रुपये (अहमदाबाद-मुंबई) से शुरू हो रही है.
वहीं, विस्तारा के इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी ये ऑफर मौजूद है. पैसेंजर्स को इकोनॉमी क्लास में 9,999 रुपये (दिल्ली-काठमांडू), प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में 13,499 रुपये (दिल्ली-काठमांडू) और बिजनेस क्लास में फेयर 29,999 रुपये (दिल्ली-ढाका) से शुरू हो रही है.
क्या है एयर इंडिया एक्सप्रेस का ऑफर
Air India Express ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि इस 'टाइम टू ट्रैवल' ऑफर में पैसेंजर्स 11 जनवरी, 2024 तक बुकिंग कर सकते हैं, जिसमें 30 सितंबर 2024 तक की बुकिंग कराई जा सकती है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस ऑफर में पैसेंजर्स को सिर्फ 1799 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट मिलने वाली है.
07:04 PM IST