SpiceJet ने दी अयोध्या जाने वाले रामभक्तों को खुशखबरी, इस शहर से शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस, चेक करें शेड्यूल
Ayodhya Non-Stop Flight: अयोध्या जाने वाले रामभक्तों के लिए स्पाइसजेट ने हैदराबाद से नॉन स्टॉप फ्लाइट सर्विस शुरू की है. ये नॉन-स्टॉप उड़ान हफ्ते में तीन दिन चलाई जाएंगी.
Ayodhya Non-Stop Flight: अयोध्या जाने वाले रामभक्तों के लिए अच्छी खबर है. स्पाइसजेट ने अयोध्या को लेकर फ्लाइट की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हैदराबाद से अयोध्या के लिए नॉन स्टॉप उड़ानों को शुरू कर दिया है. हैदराबाद से अयोध्या के बीच ये नॉन-स्टॉप उड़ान हफ्ते में तीन दिन चलाई जाएंगी.
क्या है अयोध्या-हैदराबाद नॉन स्टॉप फ्लाइट का शेड्यूल
ये फ्लाइट सुबह 10.45 बजे हैदराबाद से निकलकर 12.45 पर अयोध्या पहुंचेगी. हफ्ते में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) ये फ्लाइट ऑपरेट की जाएंगी. वहीं, वापसी में ये फ्लाइट दोपहर के 13.25 बजे अयोध्या से निकलकर 15.25 पर हैदराबाद पहुंचेगी. स्पाइसजेट इस रूट पर एक कनेक्टिंग फ्लाइट भी ऑपरेट करती है, जो कि वाया दिल्ली होते हुए अयोध्या जाती है.
Introducing our inaugural flight from Hyderabad to Ayodhya, providing an exclusive and direct connection to this spiritual destination.
— SpiceJet (@flyspicejet) April 2, 2024
SpiceJet also connects Ayodhya with Ahmedabad, Mumbai, Delhi and Chennai, ensuring seamless travel experiences for all. Get ready to explore… pic.twitter.com/5soKf3fapQ
सिक्किम के लिए फिर से शुरू हुई सर्विस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरलाइन ने 31 मार्च, 2024 से दिल्ली और कोलकाता से सिक्किम में पाकयोंग के लिए फ्लाइट्स को भी फिर से शुरू कर दिया है. दिल्ली-पाकयोंग मार्ग सप्ताह में पांच दिन चालू होगा, जबकि कोलकाता-पाकयोंग उड़ान दैनिक रूप से संचालित होगी.
स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने कहा, "अगले ट्रैवल सीजन से पहले हम अयोध्या और पाकयोंग के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाकर खुश हैं. एक विस्तारित बेड़े के साथ, हम नए मार्गों को लॉन्च करने और प्रमुख मार्गों पर सेवाएं बहाल करने के लिए तैयार हैं. SpiceJet डोमेस्टिक ऑपरेशन को बढ़ाकर और पूरे भारत में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देकर अपने यात्रियों को निर्बाध यात्रा अनुभव प्रदान करने में दृढ़ है."
ये नई उद्घाटन उड़ानें SpiceJet की अपने नेटवर्क को मजबूत करने और चरम यात्रा अवधि के दौरान यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. इन मार्गों पर बढ़ी हुई पहुंच निवासियों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को समान रूप से सुविधाएं प्रदान करेगी.
एयरलाइन इन मार्गों पर सेवा देने के लिए बोइंग 737 और Q400 विमानों का मिश्रण तैनात करेगी, जिससे यात्रियों के लिए कुशल और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित होगा.
06:38 PM IST