1 घंटे 20 मिनट में दिल्ली से अयोध्या पहुंच सकेंगे यात्री, इंडिगो ने शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट, देखें शेड्यूल
Delhi- Ayodhya, Indigo Daily Flight: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इंडिगो ने नई दिल्ली से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. जानिए फ्लाइट का शेड्यूल.
Delhi- Ayodhya, Indigo Daily Flight: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. वहीं, कैबिनेट ने इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया था. अब एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अयोध्या को अपनी 86वीं घरेलू डेस्टिनेशन घोषित कर दिया है. साथ ही नई दिल्ली से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर दी गई है. ये फ्लाइट रोजाना नई दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी. इस फ्लाइट के जरिए राम भक्त महज 1 घंटे 20 मिनट में अयोध्या धाम पहुंचेंगे.
Delhi- Ayodhya, Indigo Daily Flight: नई दिल्ली से अयोध्या की डायरेक्ट फ्लाइट का शेड्यूल
नई दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट संख्या 6E 2128 छह जनवरी 2024 से दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगी. ये अयोध्या दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में अयोध्या से फ्लाइट संख्या 6E 2129 दोपहर 1.45 बजे रवाना होगी. ये नई दिल्ली दोपहर तीन बजे पहुंचेगी. इसके बाद 10 जनवरी से रोजाना फ्लाइट संख्या 6E 2128 दिल्ली से सुबह 11.55 बजे रवाना होगी. ये अयोध्या दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी. वहीं, फ्लाइट संख्या 6E 2129 दोपहर 1.45 बजे अयोध्या से रवाना होगी और तीन बजे दिल्ली पहुंचेगी.
Delhi- Ayodhya, Indigo Daily Flight: अयोध्या होगी 86वीं डेस्टिनेशन, मुंबई और अहमदाबाद को अयोध्या से जोड़ने का प्लान
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने कहा, 'हम दिल्ली से अयोध्या के लिए ऑपरेशन शुरू करने पर बेहद खुश हैं.दिल्ली और अयोध्या, जो 6E नेटवर्क में 86वां घरेलू गंतव्य और कुल मिलाकर 118वां गंतव्य है. आने वाले हफ्तों में हम मुंबई और अहमदाबाद को इस पवित्र नगरी से जोड़ेंगे. हम अपने ग्राहकों को पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में इंडिगो नेटवर्क के जरिए बिना रुके कनेक्टिविटी प्रदान करने और किफायती, समय पर और परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
Delhi- Ayodhya, Indigo Daily Flight: 1,450 करोड़ रुपए की लागत से बना है अयोध्या हवाई अड्डा का पहला चरण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महर्षि वाल्मिका इंटरनेशल एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक हवाई अड्डे के पहले चरण को 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6,500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा. टर्मिनल बिल्डिंग का अग्रभाग अयोध्या के निर्माणाधीन श्री राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाता है. अयोध्या हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन विभिन्न स्थिरता सुविधाओं से लैस है.
03:01 PM IST