अयोध्या जाने वाले राम भक्तों के लिए गुड न्यूज, 1 फरवरी से SpiceJet इन शहरों से शुरू करेगी डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस
Flights for Ayodhya: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने देश के विभिन्न स्थाने से अयोध्या के लिए 8 नई फ्लाइट सर्विस का एलान किया है. ये फ्लाइट्स 1 फरवरी से ये फ्लाइट शुरू होंगी.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Flights for Ayodhya: एयरलाइन कंपनी SpiceJet देश के विभिन्न स्थानों से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए एक फरवरी से आठ उड़ानें शुरू करेगी. सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका शुभारंभ करेंगे. अधिकारी ने कहा कि अयोध्या को ये उड़ानें दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरु से जोड़ेंगी. उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है.
क्या है फ्लाइट्स का पूरा शेड्यूल
राम मंदिर को लेकर बढ़ी मांग
पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठी की गई थी, जिसके पहले अयोध्या धाम में इसी महीने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था. राम मंदिर में दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं के बीच देश के हर कोने से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट्स की मांग में इजाफा हुआ है.
जूम एयरलाइंस शुरू करेगी सर्विस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बीच, घरेलू एयरलाइन 'जूम' (Zoom Airlines) बुधवार को दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान के साथ अपनी सेवाएं बहाल करेगी. एयरलाइन ने मंगलवार को बयान में कहा कि पहली उड़ान के तहत दिल्ली-अयोध्या मार्ग पर सेवाओं के लिए बॉम्बार्डियर CRJ 200ERर विमान को तैनात करेगी. यह मार्ग पहले से ही देश के सबसे अधिक मांग वाले आध्यात्मिक पर्यटन हॉटस्पॉट में से एक के रूप में उभरा है.
2020 में बंद हो गई थी एयरलाइंस
सितंबर, 2023 में विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जेक्सस एयर सर्विसेज के उड़ान परमिट को नवीनीकृत किया था. इससे पहले, यह जूम एयरलाइंस के रूप में काम कर रही था. फरवरी, 2017 में CRJ विमान के साथ ऑपरेशन शुरू करने के बाद गुरुग्राम की एयरलाइन ने 2020 में परिचालन बंद कर दिया था.
09:31 PM IST