सिर्फ ₹2000 में मिल जाएगा अयोध्या के लिए फ्लाइट टिकट, देहरादून से इन 3 शहरों के लिए शुरू हुई डायरेक्ट सर्विस
Dehradun Ayodhya Flights: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 3 नई हवाई सेवा का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए डायरेक्ट एयर सर्विस का शुभारंभ किया.
Dehradun Ayodhya Flights: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 3 नई हवाई सेवा का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए डायरेक्ट एयर सर्विस का शुभारंभ किया जिसकी मंजूरी केंद्र से मिली है. मुख्यमंत्री धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच कर इस हवाई सेवा का शुभारंभ किया और वहां मौजूद यात्रियों और स्टाफ को मिठाई भी खिलाई. धामी ने तीनों सेवाओं की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार प्रकट किया.
6 मार्च से शुरू है फ्लाइट सर्विस
मुख्यमंत्री धामी हवाई सेवा शुरू करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे. अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले उन्होंने केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध करने के साथ ही एक पत्र भी लिखा था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि देहरादून से अभी अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध नहीं है. उनकी कोशिश रंग लाई और बुधवार 6 मार्च से अब अयोध्या के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून से श्री अयोध्या धाम, अमृतसर, पंतनगर और वाराणसी के लिए हवाई सेवाओं का फ्लैग ऑफ किया और यात्रियों को बोर्डिंग पास देकर मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) March 6, 2024
डबल इंजन सरकार के प्रयासों के फलस्वरुप देवभूमि उत्तराखण्ड की हवाई कनेक्टिविटी लगातार सुदृढ़ हो… pic.twitter.com/zDuUIxRlIn
अयोध्या जाने वाली फ्लाइट्स की बढ़ी मांग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
श्रीरामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं, अयोध्या से देवभूमि के लिए हवाई सेवा शुरू होने से उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को भी अब ये सुविधा मिलेगी. इसी प्रकार देवभूमि की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
सिर्फ 1999 रुपये में होगी सैर
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने बुधवार से शुरू होने जा रही उड़ानों का शेड्यूल और किराया तय कर लिया है. सरकार ने अयोध्या जाने वाली फ्लाइट का किराया 7006 रुपए में बड़ी छूट देते हुए 20 मार्च तक 1999 रुपए तय किया है.
क्या है अयोध्या फ्लाइट का शेड्यूल
अयोध्या के लिए प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट उड़ान भरेगी. अयोध्या के लिए फ्लाइट का समय सुबह 9:40 बजे देहरादून से होगा जो 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. उसके बाद अयोध्या से 12:15 पर उड़ान भरेगी जो 1:55 पर देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी.
02:01 PM IST