एविएशन इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर, FY24 में कम होगा घाटा, डोमेस्टिक पैसेंजर्स की संख्या होगी 15 करोड़ के पार
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA Limited) के मुताबिक भारतीय एयरलाइन इंडस्ट्री का चालू वित्त वर्ष में शुद्ध घाटा (net loss) पिछले साल के 17,000-17,500 करोड़ रुपये से घटकर 3,000-5,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है.
Image Source: Freepik
Image Source: Freepik
भारतीय एयरलाइन इंडस्ट्री का चालू वित्त वर्ष में शुद्ध घाटा (net loss) पिछले साल के 17,000-17,500 करोड़ रुपये से घटकर 3,000-5,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA Limited) ने मंगलवार को यह अनुमान जताया. इक्रा रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यात्रियों की संख्या में वृद्धि, बेहतर रिटर्न और स्टेबल कॉस्ट ने भारतीय एयरलाइंस के लिए हालात को काफी हद तक अनुकूल बनाया है. इसके दम पर विमानन कंपनियों को अपना शुद्ध घाटा काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी.
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा
इसके साथ ही इक्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 और अगले वित्त वर्ष में घरेलू हवाई यात्री यातायात आठ से 13 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना है. रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में आए तीव्र सुधार के बाद चालू वित्त वर्ष में घरेलू हवाई यात्री यातायात 15-15.5 करोड़ तक पहुंच जाएगा. इसके पहले वित्त वर्ष 2019-20 में यह संख्या 14.12 करोड़ रही थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगले वित्त वर्ष में होगी तेजी
इक्रा के उपाध्यक्ष और कॉरपोरेटिंग रेटिंग प्रमुख सुप्रियो बनर्जी ने कहा कि एविएशन इंडस्ट्री का शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2022-24 में घटकर 30-50 अरब रुपये हो जाएगा जो पिछले वित्त वर्ष में 17-17.5 अरब रुपये रहने का अनुमान है. अगले वित्त वर्ष में भी तेजी का सिलसिला बने रहने की उम्मीद है.
07:43 PM IST