अरुणाचल प्रदेश के नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का नाम होगा 'Donyi Polo Airport', कैबिनेट ने दी मंजूरी
Donyi Polo Airport: यूनियन कैबिनेट ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर (Donyi Polo Airport, Itanagar) रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Donyi Polo Airport: यूनियन कैबिनेट ने बुधवार को ईटानगर में बने नए एयरपोर्ट का नाम डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर (Donyi Polo Airport, Itanagar) रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ईटानगर के होलोंगी में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे को 646 करोड़ रुपये की लागत से केंद्र और राज्य सरकार की मदद से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा विकसित किया जा रहा है. एक ऑफिशियल रिलीज में बताया गया कि नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को 'डोनी पोलो हवाई अड्डे, ईटानगर' के रूप में मंजूरी दे दी है.
#Cabinet approves naming of Greenfield Airport at Hollongi, Itanagar, the State Capital of Arunachal Pradesh as “Donyi Polo Airport, Itanagar”
— PIB India (@PIB_India) November 2, 2022
The name reflects the Arunachal people’s reverence of the Sun (Donyi) and the Moon (Polo)
🔗https://t.co/iTCaKxTIFp #CabinetDecisions pic.twitter.com/q1WHTaC8s0
क्या है डोनी पोलो का मतलब
अरुणाचल प्रदेश के इस नए एयरपोर्ट का नाम डोनी पोलो लोकल संस्कृति को दर्शाता है. राज्य के कल्चरल हेरिटेज और ट्रेडिशन का प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों की श्रद्धा को दर्शाता है. अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा हवाई अड्डे का नाम 'डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर' रखने का प्रस्ताव पारित किया गया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
देश में कुल 131 एयरपोर्ट
केंद्र सरकार ने जनवरी 2019 में हवाई अड्डे के विकास के लिए अपनी 'सैद्धांतिक' मंजूरी दे दी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में 131 ऑपरेशनल हवाईअड्डे हैं.
05:39 PM IST