महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला! बदल गई पुणे एयरपोर्ट की पहचान, इस संत के नाम से जाना जाएगा एयरपोर्ट
Jagadguru Sant Tukaram International Airport: महाराष्ट्र सरकार ने पुणे हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज पुणे अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन करने के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी.
Jagadguru Sant Tukaram International Airport: महाराष्ट्र सरकार ने पुणे हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज पुणे अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन (Jagadguru Sant Tukaram International Airport) करने के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया और प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा.
राज्य मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
राज्य मंत्रिमंडल ने हवाई अड्डे का नाम बदलने के केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. मोहोल पुणे से ही हैं. मोहोल ने भाजपा, शिवसेना और राकांपा की महायुति सरकार को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया.
पीएम मोदी 26 को करेंगे उद्घाटन
पूरे देश में बहुत सारे विकास कार्य चल रहे हैं, कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास 26 तारीख को पुणे में पीएम मोदी करेंगे. खास बात यह है कि पुणे में मेट्रो के नए अंडरग्राउंड रूट का उद्घाटन होने जा रहा है...पीएम मोदी इसका शिलान्यास करने वाले हैं.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
#WATCH | Pune, Maharashtra: MoS Civil Aviation Murlidhar Mohol says, "A lot of development work is going on in the whole country, some projects are going to be inaugurated and the foundation stone laid by PM Modi in Pune on the 26th. Especially, the new underground route of the… pic.twitter.com/CvnR75FlnR
— ANI (@ANI) September 23, 2024
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, "धन्यवाद महायुति सरकार. धन्यवाद देवेंद्र (फडणवीस) जी. पुणे में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज विमानपत्तन करने के लिए आज पहला कदम उठाया गया है और मेरे प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति मिल गई. इसे अब आगे की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा."
संत तुकाराम भक्ति आंदोलन के प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक कवि थे. उनका जन्म पुणे जिले में हुआ था.
07:45 PM IST