गुवाहाटी-पुणे के बीच शुरू हुई पहली डायरेक्ट फ्लाइट, गुवाहाटी एयरपोर्ट को मिलेगी और भी कई सौगात
Direct flight from Guwahati to Pune: अभी तक डायरेक्ट फ्लाइट नहीं होने से लोगों को रोड या ट्रेन से 45 घंटे से ज्यादा का सफर करना पड़ता था. अब दोनों शहरों के लोग सिर्फ 3 घंटे 15 मिनट में ये सफर तय कर सकेंगे.
दोनों शहरों के लोग सिर्फ 3 घंटे 15 मिनट में ये सफर तय कर सकेंगे. (फोटो: twitter.com/JM_Scindia)
दोनों शहरों के लोग सिर्फ 3 घंटे 15 मिनट में ये सफर तय कर सकेंगे. (फोटो: twitter.com/JM_Scindia)
Direct flight from Guwahati to Pune: गुवाहाटी और पुणे के बीच पहली डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत हुई. सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी एयरपोर्ट के बड़े पैमाने पर विस्तार की योजना है. जिसके तहत टर्मिनल की क्षमता सालाना 50 लाख पैसेंजर्स से बढ़ाकर 1.2 करोड़ की जाएगी.
सरकार पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने के लिए कोशिश कर रही. इसके तहत ज्योतिरादित्य सिंधिया और सिविल एविएशन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने बुधवार को गुवाहाटी से पुणे के लिए इंडिगो की पहली डायरेक्ट फ्लाइट (Direct flight from Guwahati to Pune) को रवाना किया.
भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए एक नयी सौग़ात! आज गुवाहाटी- पुणे को जोड़ते हुए @IndiGo6E द्वारा प्रतिदिन की आवर्ती से नयी फ़्लाइट के शुभारंभ का अवसर मिला। मंत्रालय में मेरे साथी @Gen_VKSingh जी, आसाम सरकार में मंत्री श्री @cmpatowary जी 1/3 pic.twitter.com/mvAe4BftRi
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 15, 2021
3 घंटे 15 मिनट में पूरा होगा सफर
इस रुट पर फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने से गुवाहाटी और उसके आसपास के लोगों को काफी सुविधा होगी. वहीं पुणे से यहां आने वाले पैसेंजर्स भी काफी कम समय में यहां आ सकेंगे. अभी तक डायरेक्ट फ्लाइट नहीं होने से लोगों को रोड या ट्रेन से 45 घंटे से ज्यादा का सफर करना पड़ता था. अब दोनों शहरों के लोग सिर्फ 3 घंटे 15 मिनट में ये सफर तय कर सकेंगे. पुणे और गुवाहाटी के बीच नई उड़ान सेवा (Direct flight from Guwahati to Pune) शुरू होने से इलाके में बिजनेस, टूरिज्म और दोनों इलाकों के बीच आर्थिक गतिविधियां को बढ़ावा मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बढ़ाई जाएगी पैसेंजर्स की क्षमता
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गुवाहाटी 885 फ्लाइट्स के साथ देश के 24 शहरों से जुड़ा हुआ है. यहां के एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की क्षमता को सालाना 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ 20 लाख किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट पर 1,232 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह खर्च केंद्र सरकार उठाएगी.
देश का सबसे बड़ा चाय बाजार
फ्लाइट की शुरुआत करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, गुवाहाटी का महत्व सिर्फ पूर्वोत्तर या पूरी दुनिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उसका जिक्र हमारे प्राचीन ग्रथों में भी मिलता है. आज के समय गुवाहाटी मंदिरों का शहर कहलाता है, जहां कामाख्या मंदिर, नवग्रह मंदिर, उमानंद मंदिर और ऐसे ही कई और मंदिर हैं. इसके साथ ही यह शहर देश का सबसे बड़ा चाय बाजार है. उन्होंने कहा कि देश का 55 प्रतिशत चाय एक्सपोर्ट सिर्फ गुवाहाटी से होता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
08:28 PM IST