पुणे में ट्रेनिंग पर निकला एयरक्राफ्ट क्रैश, हादसे में दो पायलट घायल
पुणे में एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. एयरक्राफ्ट एक स्थानीय प्राइवेट ट्रेनिंग कंपनी का था. एयरक्राफ्ट में एक प्रशिक्षु (apprentice) पायलट और एक ट्रेनर घायल हो गए.
महाराष्ट्र के पुणे में रविवार (22 अक्टूबर) सुबह एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. यह एयरक्राफ्ट एक गांव गोजूबावी के पास निजी विमानन अकादमी का ट्रेनिंग विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार एक प्रशिक्षु (apprentice)पायलट और एक ट्रेनर घायल हो गया.
हादसे में तीन लोग घायल
बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट एक स्थानीय प्राइवेट ट्रेनिंग कंपनी का था. एयरक्राफ्ट में एक प्रशिक्षु (apprentice) पायलट और एक ट्रेनर घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी कि विमान सुबह करीब आठ बजे बारामती तालुका के गोजुबावी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
चार दिनों के अंदर दूसरी घटना
बारामती थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रभाकर मोरे ने कहा कि रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान गोजुबावी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में एक प्रशिक्षु पायलट और एक प्रशिक्षक घायल हो गए जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि हादसे का कारण अभी सामने नहीं आया है. मामले में जांच जारी है. निजी विमानन अकादमी के विमान से जुड़ी यह चार दिनों के अंदर हुई दूसरी घटना है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
घटना के बाद तेज आवाज सुनकर आसपास गांव के लोग पहुंचे. उन्हें कुछ समझ नहीं आया. बाद में लोगों ने जलता हुआ हेलिकॉप्टर देखा. गांव में हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर उड़ी. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर अधिकारी और पुलिसवाले पहुंचे हैं. फिलहाल मामले की जांच शुरू हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:06 AM IST