Noida Airport: टल गया नोएडा एयरपोर्ट का ट्रायल रन, अब 30 नवंबर से हो सकता है विमानों का संचालन
Noida Airport Trial Run: 15 नवंबर से रनवे पर परीक्षण शुरू करने की तैयारी थी जिसके तहत रोजाना विमानन कंपनी इंडिगो और अकासा के तीन-तीन विमान को उतारने और उनके उड़ाने भरने की योजना बनाई गई थी.
Noida Airport Trial Run: गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में बनाए जा रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर शुक्रवार के लिए प्रस्तावित परीक्षण नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण टल गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
30 नवंबर से हो सकता है ट्रायल रन
अधिकारी ने बताया कि अब परीक्षण 30 नवंबर से होने की संभावना है और इसके चलते हवाई अड्डे के व्यावसायिक संचालन की समयसीमा में भी बदलाव किया जा सकता है.
आज से शुरू होना था ट्रायल रन
कैलिब्रेशन की रिपोर्ट अनुमोदित होने के बाद 15 नवंबर से रनवे पर परीक्षण शुरू करने की तैयारी थी जिसके तहत रोजाना विमानन कंपनी इंडिगो और अकासा के तीन-तीन विमान को उतारने और उनके उड़ाने भरने की योजना बनाई गई थी.
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया, ‘‘डीजीएसए की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण 15 नवंबर से प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रवने का परीक्षण टाल दिया गया है. उम्मीद है कि 30 नवंबर से परीक्षण शुरू होगा. इसके हिसाब से तैयारी की जा रही है.’’
परीक्षण पूरा होने के बाद डीजीसीए की ओर से एयरोड्रोम लाइसेंस जारी किया जाएगा जिसके पश्चात ही हवाई अड्डा व्यावसायिक संचालन के लिए तैयार होगा. हवाई अड्डे पर स्थापित ‘इंस्ट्रूमेंट लाइटिंग सिस्टम’ की जांच के लिए 10 से 14 अक्टूबर तक विमान ‘बीच किंग एयर 360 ईआर’ ने परिसर के ऊपर से उड़ान भरी थी.
03:44 PM IST