गर्मियों में है घूमने का प्लान? यहां मिल रहा है फ्लाइट टिकट पर भारी डिस्काउंट, इस दिन तक उठाएं छूट का फायदा
Akasa Air discount: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो गई है. यदि आप इस महीने घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एयरलाइन कंपनी अकासा एयर आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है. जानिए कितना मिल रहा है फ्लाइट में डिस्काउंट.
Aksa Air discount : गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो गई है. देश के कई हिस्सों में तापमान लगातार बढ़ रहा है. गर्मियों के मौसम में देश के कई इलाकों के स्कूल और कॉलेज में छुट्टियां होती है. ऐसे में लोग छुट्टियां मनाने के लिए हिल स्टेशन जाते हैं. गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने 700 फ्लाइट्स के लिए खास डिस्काउंट का ऐलान किया है. ये डिस्काउंट 31 मार्च 2023 तक ही वैलिड है.
अकासा एयर ने किया ट्वीट
अकासा एयर ने ट्वीट कर लिखा, ' गर्मियों का मौसम आ गया है. पूरे भारत में 700 साप्ताहिक फ्लाइट्स पर 400 रुपए तक का डिस्काउंट. इस डिस्काउंट के लिए प्रोमो कोड QPOFFER का इस्तेमाल करना होगा. इस कूपन कोड की वैलिडिटी 31 मार्च 2023 तक है. ये ऑफर केवल सेवर फेयर्स पर ही लागू होगा. आपको बता दें कि ने अपनी पहली उड़ान 7 अगस्त को मुंबई- अहमदाबाद मार्ग पर शुरू की थी. इस उद्घाटन समारोह में दिवंगत उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला भी मौजूद थे.
Summer Sea-Sun is here!
— Akasa Air (@AkasaAir) March 15, 2023
Get up to Rs. 400 off on over 700 weekly flights across India.
Use promo code: QPOFFER
Sale & Travel validity: Until 31st Mar, 2023
Offer valid on Saver Fares
Book here: https://t.co/lK66OfrqIn pic.twitter.com/qZi6e0lTXa
इस साल देगी 100 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर
अकासा एयर ने पिछले दिनों ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने 18 एयरक्राफ्ट के अपने टारगेट को वक्त से पहले ही हासिल कर लिया है. वह जल्द ही बेंगलुरु में दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन हो जाएगी. ग्लोबल एविएशन के 150 साल के इतिहास में किसी ने भी ऐसी ग्रोथ नहीं देखी है. अकासा फरवरी 2023 तक देश के दो टॉप प्लेयर में एक थी. वहीं, साल 2023 तक कंपनी 100 या उससे अधिक एयरक्राफ्ट का ऑर्डर देगी. अगले 12 महीनों में कंपनी 300 पायलट की भर्ती करने जा रही है.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि अगस्त 2022 से अभी तक अकासा एयर ने एक मिलियन रेवन्यू पैसेंजर का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा वह हर हफ्ते 700 फ्लाइट्स का संचालन कर रहा है.
06:27 PM IST