₹1299 शुरुआती किराये पर यहां फ्लाइट बुकिंग का सिर्फ आजभर है मौका, 25 मार्च तक ट्रैवल कर सकेंगे, जानें पूरी बात
AirAsia India festive sale: एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) की तरफ से यह फेस्टिल सेल ऑफर एक लिमिटेड इन्वेंट्री ऑफ़र है, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है.
AirAsia India festive sale: घरेलू एयरलाइन एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) के फेस्टिव सेल में अगर आपने अबतक फ्लाइट बुकिंग नहीं कराई है तो आजभर यानी 19 अक्टूबर 2022 तक आपके पास शानदार मौका है. आप आज रात 11 बजकर 59 मिनट तक टिकट बुक कर सकते हैं. एयरलाइन इस फेस्टिवल 1299 रुपये शुरुआती किराये पर फ्लाइट बुकिंग की पेशकश कर रहा है.इन किराये में सभी तरह के शुल्क या चार्ज शामिल हैं.इस ऑफर के तहत बुक किए गए फ्लाइट टिकट पर आप 25 मार्च 2023 तक ट्रैवल कर सकते हैं. इसमें सीटें लिमिटेड हैं और सभी तारीख, फ्लाइट्स या रूट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकती हैं.
किराये में ये नहीं है शामिल
किराए में बेस फेयर, टैक्स, एयरपोर्ट चार्ज शामिल हैं और इसमें सुविधा शुल्क या सहायक सर्विसेस शामिल नहीं हैं.फ्लाइट की बुकिंग एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.airasia.co.in/ पर कर सकते हैं. अगर आप Tata Neu app पर इस ऑफर के तहत फ्लाइट (AirAsia India flight booking offer) की बुकिंग करते हैं तो NeuPass वालों को ऐड में दिख रहा 5% NeuCoins लागू होगा.
पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) की तरफ से यह फेस्टिल सेल ऑफर एक लिमिटेड इन्वेंट्री ऑफ़र है, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. अगर इस ऑफ़र (AirAsia India festive sale flight booking offer)के लिए अलॉट की गईं सीटें बिक जाती हैं, तो बुकिंग के लिए जहां कहीं भी उपलब्ध हो, रेगुलर किराया शो करेगा.यह ऑफ़र कैश या दूसरे प्रोडक्ट्स के लिए ट्रांसफर या एक्सचेंज नहीं हो सकेगा.
Celebrate the festivities with your loved ones! Enjoy special fares with AirAsia India’s #FestiveSale, starting from ₹1,299! Book now till 19 October on https://t.co/4gF7kebVg3 or the AirAsia India mobile app! #Hi5Performance pic.twitter.com/VVzcUW1PhT
— AirAsia India (@AirAsiaIndia) October 18, 2022
TATA NUE ऐप पर भी एयरलाइन का ऑफर
अगर आप टाटा ग्रुप के डिजिटल ऐप TATA NUE पर 21 अक्टूबर तक फ्लाइट बुकिंग करते हैं तो फ्लैट 20 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं. इसके अलावा, साथ में मील्स (भोजन) पर 50 प्रतिशत का ऑफ मिल रहा है और बैगेज में भी 20 प्रतिशत का ऑफ दिया जा रहा है. इतना ही नहीं अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक या आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 1000 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है.
03:03 PM IST