AirAsia India ने दिल्ली से इन दो शहरों के लिए शुरू की नई डायरेक्ट फ्लाइट, बुकिंग चालू, जानें कितना है किराया
AirAsia India: एयरलाइन ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. साथ ही फ्लाइट की टाइमिंग यानी शिड्यूल भी जारी कर दिया है. दिल्ली-पुणे के बीच तीन नई डायरेक्ट फ्लाइट और दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच दो फ्लाइट उड़ान भरेंगी.
AirAsia India: दिल्ली से पुणे के लिए हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब आपका फ्लाइट्स के और भी ऑप्शन मिलेंगे. घरेलू एयरलाइन एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने दिल्ली से पुणे (Delhi to Pune flights) और दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच नई डायरेक्ट फ्लाइट (Delhi to Bhubaneswar flights) की घोषणा की है. एयरलाइन ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. साथ ही फ्लाइट की टाइमिंग यानी शिड्यूल भी जारी कर दिया है. दिल्ली-पुणे के बीच तीन नई डायरेक्ट फ्लाइट और दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच दो फ्लाइट उड़ान भरेंगी.
फ्लाइट्स का शिड्यूल
दिल्ली से पहली डायरेक्ट फ्लाइट 4 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरेगी और 6 बजकर 10 मिनट पर पुणे पहुंच जाएगी. इसी तरह दूसरी फ्लाइट, 15 बजे उड़ान भरेगी और 17 बजे पुणे पहुंच जाएगी. तीसरी फ्लाइट 23 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरेगी और 1 बजकर 10 मिनट पर पुणे पहुंचेगी. इसी तरह, एयरएशिया इंडिया की दिल्ली से डायरेक्ट फ्लाइट 10 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरेगी और 12 बजकर 45 मिनट पर भुवनेश्वर (AirAsia India flights Delhi to Bhubaneswar) पहुंचेगी. इसी तरह, दूसरी फ्लाइट 20 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरेगी और 22 बजकर 25 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंच जाएगी.
Let’s have a Fun-tastic trip to Pune! Fly directly to Pune from Delhi with AirAsia India. Book now! #DirectToYourPlans pic.twitter.com/r3YxG70e94
— AirAsia India (@AirAsiaIndia) October 31, 2022
कितना है वनवे किराया
एयरलाइन (AirAsia India) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप दिल्ली से पुणे के बीच की फ्लाइट 16 नवंबर 2022 के लिए बुक कराते हैं तो आपको इकोनॉमी क्लास का किराया 4295 रुपये देना होगा. यही अगर आप प्रीमियम फ्लेक्सी क्लास में बुक कराते हैं तो किराया 4453 रुपये लगेगा.इसी तरह, दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए इस महीने 16 नवंबर के लिए टिकट लेते हैं तो इकोनॉमी क्लास के लिए किराया 5952 रुपये देना होगा. अगर प्रीमियम फ्लेक्स में लेते हैं तो 6426 रुपये किराया देना होगा.
प्रीमियम फ्लेक्स किराये में मिलती हैं ये सुविधाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) की पैसेंजर्स के लिए स्पेशल 'प्रीमियम फ्लेक्स किराया' (airasia premium flex fare) के तहत कुछ सुविधाएं मिलती हैं. इशमें फ्लाइट बुकिंग के अनलिमिटेड रीशेड्यूलिंग, कैंसिलेशन चार्ज में छूट और पहले से बुक किए गए फूड का फ्री सलेक्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं. पैसेंजर्स कोई चार्ज दिए बिना शिड्यूल फ्लाइट के डिपार्चर से दो घंटे पहले तक अनलिमिटेड चेंज कर सकते हैं.
09:26 AM IST