अब फ्लाइट में मिलेगी Wi-Fi की सुविधा वो भी FREE, इस एयरलाइन ने पूरी की तैयारी
AirAsia ने अपने हवाई यात्रियों को फ्लाइट के भीतर इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शुगर बॉक्स के साथ करार किया है. सभी यात्रियों को यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी. AirFlix 6000 घंटे से अधिक का कंटेंट ऑफर करेगा.
विमानन कंपनी एयर एशिया (Air Asia) ने क्लाउड टेक्नोलॉजी कंपनी शुगर बॉक्स के साथ साझेदारी में उड़ान के दौरान अपने सभी विमानों के भीतर वाईफाई सुविधा (WiFi Facility) उपलब्ध करवाना शुरू किया है. एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई. इसमें बताया गया कि इससे एयर एशिया इंडिया के जरिए यात्रा करने वाले लोगों को विमान में पहले से लगी प्रणाली के जरिए ओटीटी ऐप से बफर मुक्त सामग्री के साथ ही वेब सीरीज के एपिसोड, शॉर्ट फिल्में और 1,000 से अधिक भारतीय तथा अंतरराष्ट्रीय फिल्में देखने को मिलेंगी.
सभी यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी
शुगर बॉक्स के सह-संस्थापक रोहित परांजपे ने कहा, ‘‘कई सुविधाओं वाले ‘एयरफ्लिक्स’ को शुरू करने के लिए एयर एशिया इंडिया के साथ साझेदारी करके हमें प्रसन्नता हो रही है.’’ उन्होंने बताया कि ‘एयरफ्लिक्स’ का लाभ स्थानीय वाईफाई के जरिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सभी यात्रियों को मिलेगा. एयर एशिया इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सिद्धार्थ बुतालिया ने कहा, ‘‘अत्यंत प्रतिस्पर्धी बाजार में इस मंच का लाभ उठाते हुए उड़ान का विशिष्ट अनुभव देने के लिए हम उत्सुक हैं.’’
1Gbps की होगी स्पीड
AirFlix पर 6000 घंटे का कंटेंट उपलब्ध होगा. 1500 वेब सिरीज और 1000 इंटरनेशनल और नेशनल सिनेमा का संग्रह होगा. फ्लायर्स को पहले अपने फोन में शुगर बॉक्स का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. बाद में इसे वाई-फाई से कनेक्ट करना होगा. यूजर्स को 1 जीबीपीएस की स्पीड और 8 टेरा बाइट स्टोरेज की क्षमता उपलब्ध करवाई जाएगी. यूजर्स स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट पीसी या लैपटॉप से भी एयरफ्लिक्स से जुड़ सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
(भाषा इनपुट के साथ)
02:41 PM IST