केरल से मलेशिया का सफर होगा आसान, ये एयरलाइंस 21 फरवरी से शुरू करेगी डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस
Air Asia Thiruvananthapuram-Kuala Lumpur Flight Service: एयर एशिया बरहाद 21 फरवरी से तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Air Asia Thiruvananthapuram-Kuala Lumpur Flight Service: एयर एशिया बरहाद 21 फरवरी से तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू करने जा रही है. तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा कि Air Asia Berhad 180 यात्रियों की क्षमता वाले Airbus 320 विमान के साथ तिरुवनंतपुरम-कुआलालंपुर सेवा का संचालन करेगी.
क्या है शेड्यूल?
एयर एशिया की ये फ्लाइट हफ्ते में मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. ये फ्लाइट रात 11.50 बजे तिरुवनंतपुरम पर आकर देर रात 12.25 पर प्रस्थान कर लेगी.
इन देशों के लिए भी उड़ेगी फ्लाइट
तिरुवनंतपुरम से यह एयर एशिया (Air Asia) की पहली सेवा होगी. इसमें कहा गया है कि कुआलालंपुर के अलावा एयर कैरियर ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर आदि देशों को अच्छी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बयान में कहा गया है कि पूर्वी एशियाई देशों के लिए अधिक कनेक्टिविटी की मांग लंबे समय से की जा रही है, जिसमें आईटी कंपनियां भी शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि इस सेवा से केरल और दक्षिण तमिलनाडु के यात्रा और पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा.
08:32 PM IST