इस तारीख से बंद हो जाएगी विस्तारा के फ्लाइट्स की बुकिंग, जानिए Air India-Vistara मर्जर से होंगे क्या बदलाव
एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के हिस्से के रूप में सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दे दी है. वहीं, ‘तीन सितंबर 2024 से ग्राहक 12 नवंबर 2024 या उसके बाद की यात्रा के लिए विस्तारा की उड़ान की बुकिंग नहीं कर पाएंगे.’
एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने विलय के हिस्से के रूप में सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दे दी है. एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि वे अब लंबी तथा जटिल विलय प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं. विस्तारा अपने ब्रांड के तहत 11 नवंबर को अंतिम उड़ान का परिचालन करेगी. एयर इंडिया 12 नवंबर 2024 से परिचालन संभालेगी.
12 नवंबर 2024 या उसके बाद की यात्रा की नहीं होगी बुकिंग
विस्तारा की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक,‘तीन सितंबर 2024 से ग्राहक 12 नवंबर 2024 या उसके बाद की यात्रा के लिए विस्तारा की उड़ान की बुकिंग नहीं कर पाएंगे.’ इसके बाद, विस्तारा विमानों का परिचालन एयर इंडिया द्वारा किया जाएगा और इन विमानों द्वारा संचालित मार्गों के लिए बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट पर पुनः निर्देशित की जाएगी. विस्तारा 11 नवंबर 2024 तक के लिए सामान्य रूप से बुकिंग लेना और उड़ानें संचालित करना जारी रखेगी.
एयर इंडिया की होगी 25.1 फीसदी हिस्सेदारी
एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने कहा कि नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद विस्तारा के विमानों और चालक दल को एयर इंडिया में शामिल करने की तारीख 12 नवंबर तय की गई है. विस्तारा के एयर इंडिया के साथ प्रस्तावित विलय की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी. इस विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. विस्तारा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने कहा कि इस विलय का मकसद यात्रियों को अधिक विकल्प मुहैया करना है, जिसमें बड़ा बेड़ा तथा व्यापक नेटवर्क शामिल है. साथ ही इससे समग्र यात्रा अनुभव बेहतर बनेगा.
इंडिगो पर भी बड़ा अपडेट, टर्मिनल 1 से शुरू होगी सेवाएं
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
विस्तारा के अलावा एयरलाइन कंपनी इंडिगो पर भी बड़ा अपडेट आया है. इंडिगो 2 सितंबर 2024 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करेगा. घरेलू उड़ान संख्या 2000-2999 टर्मिनल 2 से और उड़ान संख्या 5000-5999 टर्मिनल 3 से संचालित होंगी. बाकी सभी उड़ानें टर्मिनल 1 से संचालित होंगी. इंडिगो प्रभावी तिथि से प्रतिदिन टर्मिनल 1 से 35 उड़ानें संचालित करेगा.
03:42 PM IST