Air India लगाएगी दिल्ली-बेंगलुरु एयरपोर्ट पर TaxiBot, एयरलाइन के खर्चों में होगी कटौती, हर साल बचेगा इतना टन जेट फ्यूल
Air India TaxiBots: एयर इंडिया ने अपना कार्बन फुट प्रिंट और फ्यूल के खर्च को कम करने के लिए दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टैक्सीबॉट (TaxiBot) लगाने का फैसला किया है.
Air India TaxiBots: एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने अपने Airbus A320 विमान के लिए दिल्ली और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टैक्सीबॉट (TaxiBot) लगाने के लिए KSU एविएशन के साथ एक समझौता किया है. Air India ने बताया कि एयरलाइन के इस फैसले से उसके कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि इन टैक्सीबॉट्स को लगाने से कंपनी संभावित रूप से तीन साल में करीब 15,000 टन जेट फ्यूल की बचत कर सकती है.
क्या हैं TaxiBot?
TaxiBot एक सेमी रोबोटिक इक्विपमेंट होता है, जो किसी फ्लाइट के नोज लैंडिंग के एक्सटेंशन के रूप में काम करता है. इसका इस्तेमाल फ्लाइट को एयरपोर्ट के टर्मिनल गेट से टैक्सी ऑउट प्वाइंट तक और टर्मिनल गेट से टो फ्लाइट को ले जाने में किया जाता है. इस पूरे समय में फ्लाइट का इंजन बंद होता है, जिससे जेट फ्यूल की बचत होती है. इस एडवांस टेक्नोलॉजी से फ्यूल की बचत, कार्बन उत्सर्जन, शोर के साथ-साथ एयरलाइन के लागत में भी कमी आती है.
एयर इंडिया कार्बन फुटप्रिंट कम करने पर कर रही है काम
टैक्सीबॉट को अपनाने पर एयर इंडिया (Air India) के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा, "एक जिम्मेदार एयरलाइन के रूप में, एयर इंडिया (Air India) लगातार स्थिरता में सुधार और अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के तरीकों की तलाश कर रही है. टैक्सीबॉट्स को लगाना इसी प्रोसेस का हिस्सा है, जिसमें एयरलाइन अपने कार्बन उत्सर्जन और ईंधन की खपत को कम कर रही है."
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
एयर इंडिया (Air India) अपने रेगुलर फ्लीट ऑपरेशन के रूप में अपनी क्षमता को बढ़ाने में निवेश कर रही है. इसमें नई टेक्नोलॉजी की तैनाती के साथ नए विमानों को शामिल करना, बेहतर प्रोसेस और ड्राइविंग ऑपरेशन शामिल हैं.
बदलाव से गुजर रही है Air India
केएसयू एविएशन (KSU Aviation) के डायरेक्टर अश्विनी खन्ना ने कहा, "हम अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए एयर इंडिया (Air India) के फोकस्ड अप्रोच के हिस्से के रूप में टैक्सीबॉट (TaxiBot) को औपचारिक रूप से शामिल करने के लेकर उत्साहित हैं. एयर इंडिया बड़े पैमाने पर बदलाव के दौर से गुजर रही है और इस दौरान एयरलाइन ने कई सारी टिकाऊ प्रथाओं को अपनाया है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:08 PM IST