घने कोहरे के चलते लेट है फ्लाइट? बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के कर सकेंगे रीशेड्यूल या कैंसिल, जानें कैसे
Air India FogCare: घने कोहरे के कारण अगर आपकी Air India की फ्लाइट भी लेट है, तो बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के आप अपना टिकट कैंसिल या रीशेड्यूल करा सकते हैं.
Air India FogCare: सर्दियों में घने कोहरे और खराब मौसम के चलते अक्सर फ्लाइट कैंसिल या लेट हो जाती है. इसके चलके कई बार पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पैसेंजर्स को इस समस्या से थोड़ी राहत देते हुए Air India ने FogCare Initiative का एलान किया है. इस प्रोग्राम के तहत सर्दियों के मौसम के दौरान दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपनी बुकिंग को रीशेड्यूल या कैंसिल करने की अनुमति दी जाएगी. यह इजाजत उस स्थिति में दी जाएगी, जब फ्लाइट के कोहरे के प्रभाव से देरी से उड़ान भरने की संभावना होगी.
बिना एक्स्ट्रा चार्ज के कैंसिल कराएं फ्लाइट
अधिकारियों के मुताबिक, यह पिछली सर्दियों में शुरू की गई फॉगकेयर (Air India FogCare) पहल का हिस्सा है. Air India कोहरे से प्रभावित पैसेंजर्स को सहायता प्रदान करेगी और उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने टिकट को रीशेड्यूल या कैंसिल करने के आसान विकल्प प्रदान करेगी.
एयर इंडिया (Air India) के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी राजेश डोगरा ने कहा, "फॉगकेयर पहल असुविधा कम करने का ईमानदार प्रयास है, जिनकी उड़ानें कोहरे से प्रभावित होने की संभावना है. यह नेटवर्क शेड्यूल अखंडता बनाए रखने में भी मदद करेगा."
कोहरे के चादर से ढंकी दिल्ली
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
दिल्ली में बुधवार को बहुत घना कोहरा छाया रहा, जिससे शहर में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम हो गई. घने कोहरे के कारण 40 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है. इसमें आठ अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान, चार अंतरराष्ट्रीय आगमन, 22 घरेलू प्रस्थान और पांच घरेलू आगमन में व्यवधान शामिल हैं.
05:10 PM IST