Air India में फिर बवाल! लंदन जा रहे विमान में केबिन क्रू को मारने दौड़ा पैसेंजर, बीच रास्ते से दिल्ली वापस लौटी फ्लाइट
Air India Flight: दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया के एक फ्लाइट में सोमवार को एक पैसेंजर ने कथित रूप से बवाल कर दिया, जिसके बाद फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट लाना पड़ा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Air India Flight: पिछले कुछ समय में फ्लाइट में लगातार बवाल की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसी खबरे सभी प्रमुख एयरलाइंस से आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला सोमवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट में देखने को मिला, जहां दिल्ली से लंदन जा रहे है Air India की एक फ्लाइट में केबिन क्रू को चोट पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति को विमान से उतार दिया गया. दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद इस फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस उतार दिया गया. Air India ने खुद इस मामले की जानकारी दी.
Air India ने बताया कि फ्लाइट नंबर AI111 को सोमवार सुबर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया और कथित रूप से विवाद कर रहे पैसेंजर को सिक्योरिटी स्टाफ को सौंप दिया गया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्द कर ली है.
क्या है मामला?
Air India ने एक बयान में कहा, "आरोपी पैसेंजर को मौखिक और लिखित रूप से चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने चेतावनी को अनसुना कर दिया और गलत व्यवहार करता रहा. उसने केबिन क्रू के सदस्यों को शारीरिक चोट पहुंचाने का भी प्रयास किया."
दिल्ली एयरपोर्ट वापस लौटी फ्लाइट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
फ्लाइट ने सोमवार को लंदन के हीथ्रो के लिए उड़ान भरी खी, जो एक पैसेंजर के गलत और अशिष्ट व्यवहार के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली वापस लौट आया. फ्लाइट की कमान संभाल रहे पायलट ने विवाद के बीच दिल्ली एयरपोर्ट वापस लौटने का फैसला किया. Air India ने कहा कि विमान के अब दोपहर में लंदन के लिए उड़ान भरने की संभावना है.
फ्लाइट में 225 पैसेंजर सवार थे
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के सूत्रों ने कहा कि विमान ने सुबह करीब छह बजकर 35 मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी से उड़ान भरी थी. तुरंत बाद ही आरोपी यात्री तथा चालक दल के दो सदस्यों के बीच विवाद हुआ. उन्होंने बताया कि इसके बाद विमान दिल्ली की ओर वापस मुड़ा और सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर यहां उतरा. सूत्रों ने बताया कि विमान में करीब 225 यात्री सवार थे.
एयरलाइन ने कहा, "एअर इंडिया (Air India) में सवार सभी लोगों के लिए सुरक्षा, रक्षा और उनका सम्मान हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम प्रभावित चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहयोग कर रहे हैं. यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST