सस्ते फ्लाइट टिकट की खोज यहां होगी पूरी, Air India Express लेकर आई पैसेंजर्स के लिए शानदार Xpress Lite ऑफर
Air India Express Xpress Lite Offer: एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने पैसेंजर्स के लिए खास Xpress Lite ऑफर लेकर आई है.
Air India Express Xpress Lite Offer: फ्लाइट टिकट बुक करते समय आमतौर पर अच्छा खासा समय सिर्फ ये सर्च करने में चला जाता है कि टिकट पर कहां सबसे शानदार ऑफर मिल रहा है. ऐसे में एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने पैसेंजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें हर बुकिंग पर आपकी अच्छी-खासी बचत होगी. हालांकि, इसके लिए आपको अपने साथ सफर में कम सामान लेकर जाना होगा. आइए जानते हैं कि क्या है एयर इंडिया एक्सप्रेस की ये स्कीम.
Air India Express Xpress Lite ऑफर
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार को एक खास Xpress Lite ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें पैसेंजर्स अपने साथ केवल केबिन बैग लेकर जा सकते हैं. एयरलाइंस भी बिना चेक-इन बैग वाले इन पैसेंजर्स से आम टिकट के मुकाबले कम किराया लेगी. जैसे मान लेते हैं कि बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाले एक फ्लाइट की शुरूआती कीमत 6195 रुपये है, तो Xpress Lite में पैसेंजर्स को इसी टिकट के लिए करीब 5145 रुपये देना होगा. अलग-अलग रूट पर ये किराया अलग हो सकता है.
#LightenUp your journeys with Xpress Lite - Introducing special cabin bag-only fares!
— Air India Express (@AirIndiaX) February 20, 2024
💸 Save More
🏃♂️ No Queue
🎒 Enjoy 7 kgs cabin baggage, and pre-book an additional 3 kgs for free
✈️ #FlyAsYouAre and experience #FastBookings #FabDeals, and #FantasticValue! 🌍 Book now only… pic.twitter.com/B8b9NBsM47
Xpress Lite में मिलेगी ये सुविधाएं
TRENDING NOW
Air India Express ने बताया कि Xpress Lite के साथ पैसेंजर्स को हर फ्लाइट बुकिंग पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा चेक-इन बैग न होने के कारण आपको चेक-इन की लंबी लाइन से भी छुटकारा मिल जाएगा.
फ्लाइट के नियमों के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस में पैसेंजर 7 किलो तक केबिन बैग लेकर जा सकते हैं. लेकिन अगर आपने प्री-बुक किया है, तो आप फ्लाइट के अंदर 7+3 किलोग्राम तक केबिन बैग अपने साथ लेकर जा सकते हैं.
03:58 PM IST